Corona, हार्ट और ब्लड समेत कई चेकअप शामिल हैं इस इंश्योरेंस में, मिलेगा “डिडक्शन”

 
Corona, हार्ट और ब्लड समेत कई चेकअप शामिल हैं इस इंश्योरेंस में, मिलेगा “डिडक्शन”

बीते दो साल से ज़्यादातर लोगों ने अपनी हेल्थ का ध्यान रखना शुरू कर दिया हैं। कोरोना के कारण आपके Health Insurance की अहमियत काफी बढ़ गई हैं। स्वास्थ को लेकर सरकार भी काफी सतर्क हो गई हैं।यही वजह है कि मेडिकल इंश्योरेंस खरीदने पर आपको टैक्स में अब स्पेशल डिडक्शन का फ़ायदा मिलता हैं।सेक्शन 80डी के तहत डिडक्शन का लाभ आपको मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम पर मिलता हैं।

सेक्शन 80डी इंडिविजुअल के साथ-साथ HUF (हिंदु अनडिवाइडेड फैमिली) को भी कवर करता है। डिडक्शन का लाभ लेने से पहले आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि प्रीमियम का अमाउंट कैश में नहीं pay किया गया हो। पेमेंट का आधार Credit Card, डेबिट कार्ड, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग, UPI (यूपीआई) या फिर मोबाइल बैंकिंग से किया गया हो।

WhatsApp Group Join Now
Corona, हार्ट और ब्लड समेत कई चेकअप शामिल हैं इस इंश्योरेंस में, मिलेगा “डिडक्शन”
Source- PixaBay

मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम सेक्शन 80डी के तहत इंडिविजुअल के अलावा अगर आप 60 साल से कम उम्र के है। तो वह अपने स्पाउस और बालिक हो चुके बच्चों के मेडिकल इंश्योरेंस के नाम पर 25 हजार का डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं। अगर उसने अपने अभिभावक के लिए भी मेडिकल इंश्योरेंस लिया हैं और अभिभावक भी सीनियर सिटीजन नहीं है।

तो यह लिमिट कुल 25,000 तक की होगी। कुल मिलाकर 50 हजार रुपए के डिडक्शन का फायदा आप उठा सकते हैं। मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम के सेक्शन 80 डी के अंतर्गत अगर इंडिविजुअल, स्पाउस और चिल्ड्रन 60 साल से कम है तो आपको25 हजार का डिडक्शन मिलेगा, हालांकि अभिभावक के सीनियर सिटीजन होने पर इसकी कुल लिमिट 50 हजार तक हो जाएगी। इस तरह इंडिविजुअल और अभिभावक को मिलाकर यह लिमिट 75 हजार रुपए हो जाती हैं।

यह भी पढ़े: Corbevax कोरोना वैक्सीन को DGCI से मिली मंजूरी, 12-18 आयु वर्ग के लोग ले सकेंगे डोज़

यह भी देखें:

https://youtu.be/P6qSg0FF74E

Tags

Share this story