Maruti Suzuki India: अब पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से घबराए नहीं, मारुती ने निकाला ये धांसू प्लान

 
Maruti Suzuki India: अब पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से घबराए नहीं, मारुती ने निकाला ये धांसू प्लान

Maruti Suzuki India: भारत में बढ़ती पेट्रोल की क़ीमतों से सभी परेशान है, चुनाव से पहले सरकारों को भी मजबूरन इसके रेट कम करने पड़ते है. लेकिन एक समय के बाद यह फिर से बढ़ा दिए जाते है. लेकिन इसके विपरीत केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी (Central Minister Nitin Gadkari) ने यह साफ कहां था कि पेट्रोल पर किसी देश की दादागिरी नहीं चलने देंगे.

पेट्रोल की तर्ज़ पर तैयार हो रहा है विकल्प

इसी के मिशन पर अब भारत में भी पेट्रोल का विकल्प तैयार हो रहा है. भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने यह लक्ष्य रखा है की वह साल 2022-23 में सीएनजी वाहनों (CNG Vehicles) की बिक्री को 4-6 लाख तक पहुँचाएँगे. मारुति का मानना है कि यदि आवश्यक कलपुर्जों की आपूर्ति की स्थिति सुधरती है. तो वह इस लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर लेगी.

WhatsApp Group Join Now

पेट्रोल के बढ़ते दामों से पाएंगे निजात ?

मारुति कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष यानि साल 2021-22 में करीब 2.3 लाख सीएनजी वाहन (CNG Vehicles) बेचे हैं. फिलहाल मारुति अपने करीब 15 मॉडलों में से 9 को सीएनजी पावरट्रेन (CNG Power Train) के साथ बेचती है. मारुति कंपनी का इरादा यह है कि आने वाले दिनों में ऐसी प्रौद्योगिकी वाले और मॉडल लाने का है. जिससे लोग बढ़ते पेट्रोल के दामों से निजात पा सके.

मारुति के निदेशक ने दिया ऐसा बयान जिससे सब हो जाएंगे खुश

मारुति के सीनियर कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि ईंधन की निरंतर बढ़ती कीमतों (Petrol Rate UP) और सीएनजी (CNG) की कम लागत की वजह से लोगों में इसके प्रति आकर्षण बढ़ रहा है. पिछले कुछ वर्षों में कंपनी के सीएनजी वाहनों की बिक्री में भी इजाफा हुआ है. शशांक श्रीवास्तव से पूछा गया था कि चालू वित्त वर्ष में सीएनजी खंड में कंपनी की बिक्री कितनी रहेगी.

तब उन्होंने कहा कि कंपनी की कुल बिक्री में सीएनजी वाहनों की हिस्सेदारी बढ़ेगी. कंपनी का इरादा वैकल्पिक ईंधन वाले और मॉडल लाने का है. उन्होंने कहा, "अभी हमारी कुल बिक्री में सीएनजी का हिस्सा क़रीब 17 फीसदी है. हमारे पास नौ मॉडलों में सीएनजी है. इन मॉडल में सीएनजी की हिस्सेदारी लगभग 32-33 फीसदी है.

यह भी पढ़े : Maruti Suzuki: Maruti की इस नई स्कीम में इंजन रहेगा सेफ, केवल इतने पैसे देने होंगे

यह भी देखें: Why Ashneer Grover Resigned | अपनी ही कंपनी से क्यों अलग हुए अश्नीर?

https://youtu.be/5uRLPXumKTI

Tags

Share this story