Maruti Suzuki India ने उठाया बड़ा कदम, समय से पहले बंद कीं ये फैक्ट्रियां

 
Maruti Suzuki India ने उठाया बड़ा कदम, समय से पहले बंद कीं ये फैक्ट्रियां

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश की प्रमुख कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने एक काबिल-ए-तारिफ कदम उठाया है. दरअसल देशभर में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए मरीजों को ऑसीजन की कमी के जुझना पड़ रहा है.

अब ऐसे में मारुति सुजुकी इंडिया कंपनी ने बुधवार को कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उसने अपने कारखानों को तय समय से पहले 1-9 मई के बीच बंद रखने का फैसला किया है.

बता दें कि ऑटो विनिर्माता को गुरुग्राम और मानेसर स्थित दो संयंत्रों को जून में मरम्मत के लिए बंद करना था, लेकिन कोविड-19 के प्रकोप के चलते उन्हें चिकित्सा इस्तेमाल के लिए ऑक्सीजन बचाने के लिए एक महीने पहले ही बंद करने का फैसला किया गया.

हालांकि मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि कार मैन्युफैक्चरिंग के प्रोसेस में उसके कारखानों में थोड़ी मात्रा में ऑक्सीजन का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि कलपुर्जा मैन्युफैक्चरिंग द्वारा अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में ऑक्सीजन का उपयोग होता है.

WhatsApp Group Join Now

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि मौजूदा हालात में हम मानते हैं कि सभी उपलब्ध ऑक्सीजन का इस्तेमाल जीवन बचाने के लिए किया जाना चाहिए. इसलिए मारुति सुजुकी ने अपने कारखानों को रखरखाव के लिए समय से पहले बंद करने का फैसला किया है.

इस दौरान सभी कारखानों में उत्पादन बंद रहेगा. साथ ही कंपनी ने कहा कि सुजुकी मोटर गुजरात ने अपने कारखाने के लिए भी ऐसा ही निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें: LPG बुकिंग के नियम बदलने की तैयारी, किसी भी गैस एजेंसी से भरवा सकेंगे सिलेंडर!

Tags

Share this story