comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसBusiness Idea: शुरू करें हर घर में इस्तमाल होने वाले इन प्रोडेक्ट्स का बिजनेस, चंद दिनो में बन जाओगे लखपति

Business Idea: शुरू करें हर घर में इस्तमाल होने वाले इन प्रोडेक्ट्स का बिजनेस, चंद दिनो में बन जाओगे लखपति

Published Date:

Business Idea: आजकल के दौर में हर कोई अपनी नौकरी से परेशान है।आजकल का युवा वर्ग ज्यादातर खुद का बिजनेस करना ही सही समझता है।आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसे कम इन्वेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है और घर बैठे अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं। ये बिजनेस है मसालों का बिजनेस (Masala Business)।आइए अब हम आपको बताते हैं कि आपको ये बिजनेस शुरू करने में आपको कितना आयेगा खर्च और कितनी होगी कमाई?

इस Business Idea में लागत

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने मसाला यूनिट स्‍थापित करने में होने वाले खर्च और कमाई पर एक रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले आपको 300 वर्ग फुट बिल्डिंग शेड बनानी पड़ेगी जिस पर 60,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे और मशीनों पर 40,000 रुपये लगेंगे। इसके अलावा, काम शुरू होने पर होने वाले खर्च के लिए 2.50 लाख रुपये की जरूरत होगी। यानी कि कुल मिलाकर आपको 3.50 लाख रुपए का खर्च आएगा।

Business Idea
credit- Pixa

कहां से खरीदें कच्‍चा माल और मशीनें

मसाला बनाने की फैक्‍टरी लगाने के लिए आपको मशीन लगभग हर शहर में मिल जाएगी। इसके लिए एक चक्की की ही जरूरत होती है जो आप कहीं से भी ले सकते हैं आप चाहें तो इसे आनलाइन भी आर्डर किया जा सकता है। वहीं कच्चे माल के रुप में आपको हल्दी, जीरा, धनिया,मिर्च आदि की ही जरूरत पड़ती है जिसे आप किसी भी रोक की दुकान से खरीद सकते हैं।

इस Business Idea से कमाई

प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल में 193 क्विंटल मसाले का उत्पादन किया जा सकता है।अगर इन्‍हें 5,400 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बेचा जाए तो साल में 10.42 लाख रुपये की बिक्री हो सकती है। इसमें सारे खर्चे घटाने के बाद सालाना 2.54 लाख रुपये का मुनाफा होगा। यानी महीने में 21 हजार रुपये से ज्यादा की कमाई हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: BUSINESS IDEA- इस बिजनेस में है लाखों रूपये कमाने का सुनहरा मौका,जानिए पूरी डिटेल

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Sunita Baby ने स्टेज पर लगाए पानी पुरी से तीखे ठुमके, डांस देख बूढ़े ताऊ हुए फ्लैट

हरियाणवी डांसर में सपना चौधरी को टक्कर देने के...

Haryanvi Dancer: सपना का डांस भूल Gori Nagori के हो जाएंगे फैन, स्टेज पर मटकाई मक्खन सी कमर

Haryanvi Dancer: हरियाणवी स्टेज डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori)...

CRPF Recruitment 2023 के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें अप्लाई?

CRPF Recruitment 2023: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने कुछ समय...