केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, कार - बाइक चलाने वालों की अब आ जाएगी मौज

 
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, कार - बाइक चलाने वालों की अब आ जाएगी मौज

ELECTRIC VEHICLE: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने ऐसी घोषणा की है जो पेट्रोल - डीजल पर आने वाले 2 सालों में आपकी निर्भरता को कम कर देगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है अगले दो साल में इलेक्‍ट्र‍िक व्‍हीकल के क्षेत्र में क्रांति होने वाली है.ये क्रांति इलेक्‍ट्र‍िक व्‍हीकल की कीमत पेट्रोल वाहनों के बराबर कर देगी. यह खबर कार और बाइक चलाने वालों को बहुत ही सुकून देने वाली है. जो पेट्रोल - डीजल की महंगाई से तंग आ चुके हैं.

उन्होंने आगे कहा प्रौद्योगिकी और हरित ईंधन में तेजी से प्रगति से इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की लागत कम हो जाएगी. यानी इससे आम लोगों को फायदा होगा. अगले दो साल में पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के बराबर इलेक्‍ट्र‍िक व्‍हीकल की कीमत हो जाएगी.

सांसदों से किया ये आग्रह

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सांसदों से भी हाइड्रोजन टेक्‍न‍िक अपनाने का आग्रह क‍िया. उन्‍होंने सांसदों को अपने-अपने क्षेत्र में सीवेज के पानी को हरित हाइड्रोजन बनाने की पहल करें. उन्होंने यह भी बताया क‍ि हाइड्रोजन जल्द सबसे सस्ता ईंधन विकल्प होगा.

WhatsApp Group Join Now

नितिन गडकरी ने कहा, 'लिथियम-आयन बैटरी की कीमत में तेजी से कमी आ रही है. हम जिंक-आयन, एल्यूमीनियम-आयन, सोडियम-आयन बैटरी को व‍िकस‍ित कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि 'इसका फायदा यह होगा यद‍ि आप आज पेट्रोल पर 100 रुपये खर्च कर रहे हैं तो इलेक्ट्रिक वाहन को चलाने में यह लागत घटकर 10 रुपये आ जाएगी.' गौरतलब है कि कुछ द‍िन पहले ही न‍ित‍िन गडकरी ने ग्रीन हाईड्रोजन फ्यूल कार को (Green Hydrogen Fuel Cell Car) लॉन्‍च क‍िया था.

यह भी पढ़ें: Honda की ये कार करेगी Tata Nexon का खेल खराब, लंबी रेंज के साथ होंगे धांसू फीचर, अभी जानें डिटेल्स

Tags

Share this story