Business Idea: 3-4 सालों में करोड़पति बनाएगा ये बेहतरीन बिजनेस, दोनों हाथों से भी नहीं बटोर पाओगे पैसा!

 
Business Idea: 3-4 सालों में करोड़पति बनाएगा ये बेहतरीन बिजनेस, दोनों हाथों से भी नहीं बटोर पाओगे पैसा!

Business Idea: अगर आपने ठान लिया है कि आपको एक सच्चा और अच्छा बिजनेसमैन बनाना है तो आपके लिए ये भी एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया (Business Idea in Hindi) हो सकता है. जिस काम के बारे में हम आपसे बात करने जा रहे हैं उसमें कमाई एकदम जबरदस्त है लेकिन बस आपकी सेल और आइटम की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए. तो चलिए जानते हैं कि हम आपसे किस बिजनेस प्लान के बारे में बात कर रहे हैं...

दरअसल, हम आपसे बात कर रहे हैं मिठाई के बिजनेस (Mithai ke Business Kaise Kare) की. मिठाई हर समय और हर सीजन में जबरदस्त डिमांड रहती है. शादी से लेकर त्योहारों तक हर जगह पर मिठाई की जरूरत पड़ती है इसलिए अगर आप इस काम को करते हैं तो आपके वारे न्यारे हो जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

कैसे शुरू करें मिठाई की काम?

सबसे पहले आपको अच्छी जगह पर दुकान अपनी या फिर किराए पर लेनी होगी. इसके बाद मिठाई का मैन्यू तय करें और लोग किन चीजों को ज्यादा पसंद करते हैं उसकी रिसर्च करनी पड़ेगी. फिर आपको दुकान खोलने से पहले FSSAI से फूड लाइसेंस लेना होगा. इसके बाद आप आराम से 4-5 लाख की लागत में फर्राटेदार दुकान खोल सकते हैं. मगर इसके अलावा भी थोड़ा पैसों का बैकअप लेकर चलें.

इस बिजनेस में कितनी है कमाई?

कमाई की बात करें तो आम दिनों में आप 30-40 हजार रुपए की कमाई आराम से कर सकते हैं लेकिन त्योहार के दिनों में आप एक दिन में एक लाख रुपए तक की सेल कर सकते हैं क्योंकि आज के समय में 450 और 500 रुपए से नीचे अच्छी मिठाई नहीं आती है, इस हिसाब से अगर दिनभर में दस किलो मिठाई भी बेच ली तो 45,000 की सेल आपकी होगी.

ये भी पढ़ें: चार घंटे के इस काम में मिट जाएगी पैसों की सारी भूख! जानिए ऐसा कौन सा है बिजनेस

Tags

Share this story