Momo’s Corner: सिर्फ 5 हजार की लागत में करें ये बिजनेस, शाम से रात तक लगी रहेगी भीड़, जानें टेस्ट में छिपे मुनाफे का राज़

 
Momo’s Corner: सिर्फ 5 हजार की लागत में करें ये बिजनेस, शाम से रात तक लगी रहेगी भीड़, जानें टेस्ट में छिपे मुनाफे का राज़

Momo’s Corner: खाने-पीने के शौक़ीन लोगों को मोमोज़ खूब पसंद होता है। शाम होते ही आपने कई जगह मोमोज़ के स्टॉल पर भीड़ देखी होगी। मोमोज़ की चटनी में ऐसा जादू होता है कि लोग मोमोज़ को खाने से रोक नहीं पाते हैं। सिर्फ 5 हजार की लागत से आप मोमोज़ कॉर्नर खोल सकते हैं।

Momo’s Corner से एक दिन में कितना मुनाफा होगा

अगर आप मोमोज का कारोबार करना चाहते हैं तो आप इसे 5000 रूपए में शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को छोटी सी ट्रॉली पर भी शुरू कर सकते हैं। यह स्ट्रीट फूड युवाओं के बीच काफी मशहूर है और लगभग सभी को पसंद करते हैं। अगर आप 500 मोमोज़ अपने स्टाल में रखते हैं और एक प्लेट में आप 10 मोमोज़ देते हैं जिसकी लागत मात्र 50 रूपए हैं। एक प्लेट बनाने में आपको 20 रूपए का खर्च प्रति प्लेट आता है तो अगर आपने 500 मोमोज़ बेच दिए तो आपने 2500 रूपए कमाए। डेढ़ हजार का प्रति दिन के हिसाब से मुनाफा हुआ।

WhatsApp Group Join Now
Momo’s Corner: सिर्फ 5 हजार की लागत में करें ये बिजनेस, शाम से रात तक लगी रहेगी भीड़, जानें टेस्ट में छिपे मुनाफे का राज़

मोमोज़ कॉर्नर खोलने से पहले ध्यान रखें ये बातें

सबसे पहले आप Momos बिजनेस का एक शानदार नाम रख ले। फिर आप एक टेम्पलेट बनवा सकते हैं। अलग-अलग नाम से मोमोज़ का मेनू बना लें। Momos क्या रेट होगा यह अपने-अपने शहर के अनुसार सेट कर ले। शुरुआत में आप कम मोमोज ही बनाएं, बाद में कस्टमर्स के अनुसार बढ़ा सकते हैं। क्वालिटी हमेशा अच्छी रखें। चटनी और मियोनीज को मोमोज़ के साथ जरूर दें। इससे टेस्ट बहुत बढ़िया हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: Beauty Parlour Business: खूबसूरती के लिए लोग लाखों खर्च करते हैं, इस बिजनेस से चमक जाएगी आपकी किस्मत, जानें कैसे शुरू करें पार्लर

Tags

Share this story