Metro Cash & Carry India पर मुकेश अंबानी का बड़ा दांव, जर्मन कंपनी के 100 प्रतिशत शेयर खरीदे

 
Metro Cash & Carry India पर मुकेश अंबानी का बड़ा दांव, जर्मन कंपनी के 100 प्रतिशत शेयर खरीदे

Metro Cash & Carry: देश के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की तरफ से लगातार अपने कारोबार का व‍िस्‍तार क‍िया जा रहा है. प‍िछले द‍िनों अमेर‍िकी कंपनी सेंसहॉक और सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड कैंपा कोला (Campa Cola) का अधिग्रहण करने के बाद उनका एक और कंपनी से करार हो गया है. अब मुकेश अंबानी की कंपनी र‍िलायंस र‍िटेल (Reliance Retail) ने मेट्रो कैश एंड कैरी इंड‍िया (Metro Cash & Carry India) के 100 प्रत‍िशत शेयर लेने का समझौता हुआ है.

https://twitter.com/BadaBusinessOff/status/1605825256912203776?s=20&t=2yOyjysnqhTGtFBDI_I4Aw

मार्च 2023 तक पूरा हो जाएगा अध‍िग्रहण

दोनों कंपन‍ियों के बीच यह करार 2850 करोड़ रुपये में हुआ है. रिलायंस रिटेल की तरफ से जारी एक र‍िलीज में बताया गया क‍ि इस अधिग्रहण के माध्‍यम से रिलायंस रिटेल को देश के प्रमुख शहरों में स्थित मेट्रो इंडिया के स्‍टोर और ग्राहकों के बड़े बेस तक पहुंचने में आसानी होगी. उम्‍मीद की जा रही है क‍ि दोनों कंपन‍ियों की तरफ से अध‍िग्रहण की शर्तों को मार्च 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

https://twitter.com/blitzkreigm/status/1605745196431380480?s=20&t=2yOyjysnqhTGtFBDI_I4Aw

Metro Cash & Carry India के 21 शहरों में 31 बड़े स्टोर

दरअसल, मुकेश अंबानी र‍िटेल सेक्‍टर में अपनी स्थिति को लगातार मजबूत करना चाहते हैं. इसी के तहत मेट्रो कैश एंड कैरी का करार क‍िया गया है. मेट्रो इंड‍िया ने 2003 में कैश-एंड-कैरी बिजनेस फॉर्मेट पेश कर देश में अपनी शुरुआत की थी. फ‍िलहाल देशभर में कंपनी के करीब 3,500 कर्मचारी हैं और 21 शहरों में 31 बड़े स्टोर हैं.

ये भी पढ़ें: Credit Card का करते हैं प्रयोग तो ध्यान रखें ये बातें,होगा इतना फायदा रह जाओगे हैरान

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story