Multiple Bank Accounts: हो जाइए सावधान! एक से अधिक बैंक में है आपका खाता? तो होगी यह परेशानी

 
Multiple Bank Accounts: हो जाइए सावधान! एक से अधिक बैंक में है आपका खाता? तो होगी यह परेशानी

Multiple Bank Accounts: देश में बहुत सारे बैंक है और सभी बैंकों के अलग-अलग रूल्स एंड रेग्युलेशन (Rule And Regulation) है. हर बैंक दूसरे बैंक से अधिक ब्याज देने का वायदा करता है और बेहतर से बेहतर फ़ैसिलिटी देने की बात कहते है. लेकिन अब एक समस्या आपके सामने आ सकती है. अगर आपके पास एक से अधिक बैंको में खाता है.

तो यह खबर सिर्फ आपके लिए ही है, आपको बता दे की अब आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आपका एक से ज़्यादा बैंकों में खाता है, तो आपको सबसे पहले नुकसान होगा बैंक मेंटेनेंस (Bank Maintenance) को लेकर है. दरअसल हर बैंक का अपना अलग-अलग मेंटिनेंस चार्ज होता है.

WhatsApp Group Join Now

अब जैसे की डेबिट कार्ड चार्ज, SMS चार्ज, सर्विस चार्ज, मिनिमम बैलेंस चार्ज होता है. अब ज़रा सोचिए एक बैंक का इतना सारा मेंटेनेंस है, तो आपके जितने बैंकों में खाते होंगे उन सभी का अलग-अलग चार्जेज आपको देना होगा. इसके साथ ही अगर बैंक द्वारा दिया गया मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करते हैं, तो इसके बदले बैंक आपसे तगड़ा चार्ज वसूल करेगा.

अगर आपका सिंगल बैंक अकाउंट (Single Bank Account) है. तो रिटर्न फाइल (Return File) करना आसान होता है, क्योंकि आपकी कमाई की पूरी जानकारी सिंगल अकाउंट में रहती है. यही अगर आपका अलग-अलग बैंक अकाउंट रहने से इस तरह का कैलकुलेशन मुश्किल हो जाता है.

ऐसे में इंकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) आपको नोटिस भी जारी सकता है. अगर नए नियमों के मुताबिक देखा जाए तो अब सैलरी इनकम के अलावा दूसरे सोर्स से होने वाली इनकम, जैसे डिविडेंड इनकम, कैपिटल गेन इनकम, बैंक डिपॉजिट इंट्रेस्ट इनकम , पोस्ट ऑफिस इंट्रेस्ट इनकम की जानकारी पहले से भरी होगी. जिससे आप इन सब दिक़्क़तों से बच सकेंगे.

यह भी पढ़े: HDFC-HDFC Bank Merger : HDFC होगी HDFC बैंक के साथ मर्ज, पढ़ें इस विलय से जुड़ी प्रमुख बातें

यह भी देखें: Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें

https://youtu.be/iIZRQTlJ908

Tags

Share this story