Mustard Oil: आ गई मौज! गिर गए सरसों और मूंगफली तेल के दाम- फटाफट देखें भाव

 
Mustard Oil: आ गई मौज! गिर गए सरसों और मूंगफली तेल के दाम- फटाफट देखें भाव

Mustard Oil: इस समय दुनिया आर्थिक मंदी से गुज़र रहीं है और हर एसेंशियल चीज़ो के दाम बढ़ रहें है. लेकिन भारत में पड़ोसी देशों के आर्थिक हालातों के मुकाबले महंगाई बहुत ज़्यादा नहीं है. इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आयी है, जिसे सुनकर आप खुश हो जाएंगे. सरसों तेल और मूंगफली के तेल की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है.

पिछले काफी समय से हो रहीं लगातार गिरावट के बाद आज सोयाबीन की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर ग्लोबल मार्केट में गिरावट के बीच सोयाबीन तेल, सीपीओ, बिनौला और पॉमोलिन तेल की कीमत में गिरावट दर्ज हों रही है. हालांकि सरसों और मुंगफली तेल- तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बनें रहें.

WhatsApp Group Join Now

सरसों से जिस बड़े पैमाने पर रिफाइंड तेल को तैयार किया जा रहा है. उससे भविष्य में आगे जाकर सरसों की किल्लत भी पैदा हो सकती है. अभी सरसों की नई फसल आने में पुरे-पुरे 9-10 महीने बाकी रहते हैं. ऐसे में सरसों को लेकर केंद्र सरकार को पूरी सतर्कता बरतने की आवशयकता है. जिससे भविष्य में महंगाई दर सामान्य रहें.

आइए चेक करें आज क्या रहें तेल के भाव :-

•सरसों तिलहन – 7,565-7,615 रुपये प्रति क्विंटल

•मूंगफली – 6,835 – 6,970 रुपये प्रति क्विंटल

•मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,850 रुपये प्रति क्विंटल

•मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,650 – 2,840 रुपये प्रति टिन

•सरसों तेल दादरी- 15,200 रुपये प्रति क्विंटल

सरसों पक्की घानी- 2,390-2,470 रुपये प्रति टिन

•सरसों कच्ची घानी- 2,430-2,540 रुपये प्रति टिन

•तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल

•सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,950 रुपये प्रति क्विंटल

•सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,350 रुपये प्रति क्विंटल

•सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,450 रुपये प्रति क्विंटल

•सीपीओ एक्स-कांडला- 15,200 रुपये प्रति क्विंटल

•बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,400 रुपये प्रति क्विंटल

•पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,700 रुपये प्रति क्विंटल

•पामोलिन एक्स- कांडला- 15,550 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल

•सोयाबीन दाना – 7,100-7,200 रुपये प्रति क्विंटल

•सोयाबीन लूज 6,800- 6,900 रुपये प्रति क्विंटल

•मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल

यह भी पढ़ें: Indian Railways : ट्रेन में सोने को लेकर रेलवे ने बनाए ये नियम, नहीं करेंगे पालन तो होगी कार्रवाई

यह भी देखें: रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना | The Vocal News Hindi

https://youtu.be/BFBav2ERy7c

Tags

Share this story