Mustard Oil Price Update: सरसों के तेल ने कितना डाला आपकी जेब पर असर,जानिए अपने शहर के दाम

 
Mustard Oil Price Update: सरसों के तेल ने कितना डाला आपकी जेब पर असर,जानिए अपने शहर के दाम

Mustard Oil Price Update: (August 10, 2022): भारतीय बाज़ार में रसोई गैस से लेकर खाद्य पदार्थ और रोज़ाना इस्तेमाल की जाने वाली चीज़ों के आसमान छूते भाव के कारण आम आदमी महंगाई की मार झेल रहा है. जहां एक और पेट्रोलियम पदार्थों के रेट लम्बे समय से बदले नहीं हैं वहीं दूसरी ओर हाल ही में सरकार के खाद्य पदार्थों पर GST लगाने के फैसले से लोगों को तगड़ा झटका लगा. इस बीच उत्तर प्रदेश में सरसों के तेल के दामों में फिलहाल राहत है.उत्तर भारत में तो सरसों की अधिक खपत होती है लेकिन तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र और गुजरात में सूरमुखी, सोयाबीन, बिनौला, मूंगफली जैसे अन्य तेलों की अधिक खपत है।

Commodityonline वेबसाइट के मुताबिक़, उत्तर प्रदेश में आज यानी सोमवार  9 अगस्त को सरसों का भाव 171 रूपए प्रति लीटर है. कल 8 अगस्त को भी UP में सरसों का दाम 171 रूपए था. यानि आज इसके दाम में कोई बदलाव नहीं देखा गया। कुछ महीने पहले सरसों के तेल के दाम 210 रूपए तक पहुंच गए थे. उसके मुकाबले अब दामों में काफी गिरावट देखी जा सकती है. आपको ये भी बता दें की अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश में सरसों का तेल काफी कम दामों में बिक रहा है. हालांकि तेल मार्केट के विशेषज्ञ मानसून के सीजन में दामों में बढ़ोतरी की आशंका जता रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now

Mustard Oil Price Update (Uttar Pradesh)

शहर भाव (प्रति लीटर)
गाज़ियाबाद 171 रूपए
लखनऊ 154 रूपए
आगरा 143 रूपए
मेरठ 170 रूपए
अलाहाबाद 167 रूपए
अलीगढ़ 144 रूपए
कानपुर 200 रूपए
गौतम बुध नगर 160 रूपए
हाथरस 143 रूपए
रायबरेली 156 रूपए

यह भी पढ़ें: 01 Rupee Note Scheme: झाड़ लो अपनी जेब, ये सीरियस नंबर वाला नोट आपके घर में लाएगा बेशुमार पैसा!

Tags

Share this story