comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसMutual Fund में निवेश करते वक्त ध्यान रखें ये बातें, मिलेगा इतना रिटर्न की हो जाओगे मालामाल

Mutual Fund में निवेश करते वक्त ध्यान रखें ये बातें, मिलेगा इतना रिटर्न की हो जाओगे मालामाल

Published Date:

Mutual Fund SIP Calculator: म्‍यूचुअल फंड SIP (Systematic Investment Plan) में निवेशकों का भरोसा लगातार मजबूत बना हुआा है. SIP की खासियत यह है कि इसमें 100 रुपये मंथली से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. आपको एकमुश्‍त बड़ा अमाउंट निवेश की जरूरत नहीं होती है और इस पर रिटर्न भी इक्विटी जैसा मिलता है. लंबी अवधि तक SIP बनाए रखने पर कम्‍पाउंडिंग का जबरदस्‍त फायदा होता है. आप छोटी-मोटी बचत को अगर हर महीने निवेश की आदत बना लें, तो आप अगले कुछ सालों में लाखों रुपये का फंड आसानी से बना सकते हैं।

म्‍यूचुअल फंड में किए हुए निवेश पर बैंक एफडी और पोस्टल स्कीम से ज्‍यादा रिटर्न मिलता है। इसके चलते निवेशकों का रुझान तेजी से म्यूचुअल फंड स्कीम की ओर बढ़ा है। लेकिन, ऐसा नहीं है कि सभी निवेशकों को मोटा रिटर्न ही मिला है। बिना सोचे-समझे किए हुए निवेश पर उम्‍मीद के अनुरूप रिटर्न नहीं मिलता है और अक्‍सर घाटा भी उठाना पड़ा है। एक्सपर्ट का कहाना है कि इसकी वजह निवेशक को फंड के बारे में सही जानकारी नहीं होना है। हम आज आपको बता रहे है कि किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले निवेशकों को किन-किन बातों की जानकारी जरूर लेनी चाहिए।

Mutual Fund का पिछला प्रदर्शन देखें

किसी भी म्यूचुअल फंड को समझने के लिए उस फंड के पिछले दो-तीन साल के प्रदर्शन को देखें। हालांकि, पिछला प्रदर्शन भविष्य के प्रदर्शन का आधार नहीं हो सकता है। लेकिन, इससे आपको यह पता चल जाएगा कि यह फंड कैसा प्रदर्शन कर रहा है। उदाहरण के तौर पर अगर कोई फंड तीन साल से मार्केट में है और उसमें 10,000 रुपए का निवेश किया गया है तो यह देखना होगा कि आज के समय में 10,000 रुपए की वैल्यू क्‍या है और उस पर कितना फीसदी रिटर्न साल दर साल मिला है।

EXPENSES RATIO देखें

म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले एक्‍सपेन्‍सेज रेशियो को जरूर चेक करें। अगर, डेट फंड में निवेश करने जा रहे हो तो एक्‍सपेन्‍स रेशियो देखना अनिवार्य हो जाता है। अगर डेट फंड में एक्‍सपेन्‍स रेशियो कम है तो इसमें निवेश करना ज्‍यादा फायदेमंद होगा। इसके साथ ही फंड का कार्पस भी चेक करें। कार्पस में तेजी से गिरना भी खतरे की घंटी होता है।

बड़ा ब्रांड निवेश का पैमाना नही

कभी भी बड़े ब्रांड के नाम पर म्यूचुअल फंड में निवेश एक मात्र मापदंड नहीं होना चाहिए। किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले उसके विषय में रिसर्च और डेटा विश्लेषण करना चाहिए। व्यक्तिगत सुझाव, विज्ञापन और ब्रांड नामों को ज्‍यादा महत्‍व न दें। निवेश करने से पहले फंड का ट्रैक रिकॉर्ड देखें और फिर निवेश करने का फैसला करें।

ये भी पढ़े: Business Idea : मात्र 2 लाख रुपए लगाकर इस काम को करें शुरू,1 लाख रुपए महीने की होगी कमाई

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

PM Modi और जापान के पीएम में दिखी बॉन्डिंग! गोलगप्पे, लस्सी और आम पन्ना का चखा स्वाद

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Moto G32 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 22 मार्च को होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

Moto G32: मोटोरोला अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन 22 मार्च को...