Mutual Funds: धांसू योजना! आप भी चाहते हैं कम समय में ज़्यादा मुनाफा? तो जल्द पढ़े यह खबर

 
Mutual Funds: धांसू योजना! आप भी चाहते हैं कम समय में ज़्यादा मुनाफा? तो जल्द पढ़े यह खबर

Mutual Funds: म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में लोग इसलिए भी निवेश करते हैं क्योंकि इसमें आपको बेहतर पॉलिसी मिल जाती हैं. दूसरा यह हैं की आपको इसमें Best Interest भी मिल जाता हैं. कुछ महीने पहले की बात है जब Share market investors एक से बढ़कर एक नए रिकॉर्ड बना रहा थे. लेकिन अब पिछले कुछ महीनों से इस पर दबाव बढ़ रहा है.

तो चलिए आपको बताते है एक ऐसे ही एक म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के बारे में जो देश के सबसे बड़े फंड हाउस में से एक है, जिसने 5 साल में 37 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. हर व्यक्ति कम समय में अधिक मुनाफा कमाने की इच्छा रखता है. आपमें से अधिकतर लोग शॉर्ट टर्म (Short Term) में से भी ज्यादा का रिटर्न चाहते हैं.

WhatsApp Group Join Now

यह चाहना कुछ गलत भी नहीं है, वे ऐसे म्यूचुअल फंड की तलाश करते रहते हैं, जहां कम समय में सबसे अधिक प्रॉफिट हो. इस फंड का नाम एसबीआई सेविंग फंड-डिरेक्ट प्लान ग्रोथ (SBI Savings Fund-Direct Plan Growth) है. SBI Savings Fund – Direct Plan Growth एक डेट मनी मार्केट फंड है.

यह भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का एक म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) है जिसे 19 जुलाई 2004 को लॉन्च किया गया था. इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट 24756.98 करोड़ रुपये का है.30 मार्च 2022 तक इसका एनएवी 35.5508 रुपये है. यह फंड निवेशकों को बाजार में निवेश करने का मौका भी देता है. इस फंड ने काफी अच्छा रिटर्न भी दिया है.

एसबीआई की इस योजना में निवेश की शुरुआत कम से कम 500 रुपये तक की है. 500 रुपये SIP के लिए भी लगाने होंगे. इस योजना के लिए कोई लॉक इन अवधि भी नहीं है. जो लोग कम समय में अच्छा रिटर्न चाहते हैं और जोखिम उठाने को भी तैयार हैं, वे इस फंड में निवेश कर सकते हैं. इस फंड ने एक साल में 3.99 फीसदी का रिटर्न दिया है.

यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों में लोगों की म्युचुअल फंड (Mutual Fund) में दिलचस्पी काफी बढ़ गई है. लेकिन, आपको इन सब योजनाओं में या किसी भी फंड में पैसा लगाने से पहले एक बार जांच पड़ताल जरूर कर लेनी चाहिए. किसी विशेषज्ञ या रिपोर्ट के आधार पर निवेश नहीं करना चाहिए. पहले आप मुनाफ़े के साथ-साथ जोखिम का रिस्क भी जान लें.

यह भी पढ़े: Mutual Fund और Share Market के निवेशक ऐसे बचा सकते हैं टैक्स ? पढ़े खबर

यह भी देखे: Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें

https://youtu.be/iIZRQTlJ908

Tags

Share this story