Mutual Funds: ऐसे निवेश करें म्यूचुअल फंड में अपना पैसा, हर महीने होगी बंपर कमाई

 
Mutual Funds: ऐसे निवेश करें म्यूचुअल फंड में अपना पैसा, हर महीने होगी बंपर कमाई

Mutual Funds: महंगाई के इस दौर में अगर आपको हम ऐसे योजना बताए. जिसमें हर महीने आपको बम्पर कमाई हो जाए मतलब की आप जो भी निवेश करें, उससे आपको हर महीने रेगुलर इनकम भी हो. अब आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में अपने निवेश से हर महीने की एक फ़िक्स इनकम बना सकते हैं.

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (Systematic Withdrawal Plan-SWP) में निवेश करना होगा. SWP को लेकर आपके मन में भी काफी सवाल चल रहें होंगे जैसे की ये SWP क्या है? कैसे मिलेगी रेगुलर इनकम? और SWP करना कब होता है फायदेमंद? क्या इससे बेहतर भी कोई प्लान है? तो चलिए आपके सारे सवालों के जवाब देने की कोशिश करते है.

WhatsApp Group Join Now

Mutual Funds में कब कर सकते हैं SWP की शुरूआत

SWP की शुरुआत आप कभी भी कर सकते है. पहले निवेश करते ही आप इसे शुरू कर सकते है. अगर किसी भी स्कीम में आप निवेश कर रहे हैं. तो आप उसमें SWP विकल्प को भी एक्टिवेट कर सकते हैं. जिसके बाद आप इस योजना में आसानी से रेजिस्टर कर सकते है. कभी भी रेगुलर कैश फ्लो (Regular Cash Flow) की जरूरत के लिए इसे शुरू किया जा सकता है.

SWP एक्टिवेट करने के लिए आपको फोलियो नंबर, विद्ड्रॉल की फ्रीक्वेंसी, पहली निकासी की तारीख, पैसे प्राप्त करने वाले बैंक अकाउंट (Bank Account) को बताते हुए एएमसी में इंस्ट्रक्शन स्लिप भरना होगा. इस निवेश के जरिये एक तय राशि म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund Schemes) से वापस पाते हैं. कितने समय में कितना पैसा निकालना है. यह आप खुद चुन सकते है. अगर निवेशक चाहें तो उनके पास निश्चित रकम निकालने का विकल्प भी मौजूद है.

SWP से मिलने वाली नियमित आय

  1. SWP के ज़रिए नियमित अंतराल पर पैसे निकाल सकते हैं.
  2. मासिक, तिमाही, सालाना आधार पर पैसे निकाल सकते हैं.
  3. NAV के आधार पर खाते से हर महीने पैसा निकालने का विकल्प.
  4. इस पैसे को MF में निवेश कर सकते हैं या ख़र्च कर सकते हैं.
  5. SWP ख़ास तौर से सीनियर सिटीज़न के लिए बनाया गया है.
  6. सीनियर सिटीजन को इससे ज्यादा फायदा होता है.
  7. सीनियर सिटीजन को इनकम पर कम टैक्स चुकाना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Mutual Fund और Share Market के निवेशक ऐसे बचा सकते हैं टैक्स ? पढ़े खबर

Tags

Share this story