Business Idea: होली से पहले करो धड़ल्ले से चलने वाला ये बिजनेस, कमाई का नहीं है ठिकाना!

 
Business Idea: होली से पहले करो धड़ल्ले से चलने वाला ये बिजनेस, कमाई का नहीं है ठिकाना!

Business Idea: होली के त्योहार में बस एक महीने से भी कम समय बचा हुआ है. अगर आप इस पर्व से पहले कोई नया काम करना चाहते हैं तो फिर ये बिजनेस आपके लिए एकदम बेस्ट रहेगा क्योंकि इसकी डिमांड होली से पहले बहुत अधिक रहती है. साथ ही इस बिजनेस में कमाई भी जबरदस्त तरीके से है जिससे आप जल्द ही लखपति भी बन सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इस बिजनेस आइडिया के बारे में...

दरअसल, हम स्नैक्स में नमकीन (Namkeen Business) का नाम सबसे ऊपर आता है क्योंकि डिमांड सबसे अधिक है. इसलिए ही इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पहले 300 से 500 वर्ग फुट जगह की जरूरत होगी. फिर आपको FSSAI रजिस्ट्रेशन और फूड लाइसेंस लेना होगा.

लेनी पड़ेंगी नमकीन बनाने की मशीनें

इस बिजनेस के लिए आपको नमकीन बनाने की मशीनें लेनी होंगी. पहले कच्चा माल डालना होगा फिर आप बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. कच्चे माल में आपको तेल, दाल, आलू, बेसन, मूंगफली और मसालों की जरूरत होगी. इसके उपयोग से आप अच्छी नमकीन भी बना सकते हैं.  

WhatsApp Group Join Now

इस बिजनेस में आपका खर्चा 2 लाख से 8 लाख रुपया तक आ सकता है. वहीं अगर कमाई का बात करें तो इसमें आप 20 से 30 फीसदी तक का प्रॉफिट पा सकते हैं. अगर आप 8 लाख रुपया का खर्च करते हैं तो आपको 30 फीसदी फायदा उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: घर बैठे ये 4 काम कर सकते हैं आप ऑनलाइन, लागत भी रहेगी एकदम ना के बराबर!

Tags

Share this story