National Pension Scheme: करवा चौथ पर इस निवेश से अपनी पत्नी को दें करोड़ों का गिफ्ट, जानें क्या है स्कीम

 
National Pension Scheme: करवा चौथ पर इस निवेश से अपनी पत्नी को दें करोड़ों का गिफ्ट, जानें क्या है स्कीम

National Pension Scheme: त्योहार में गिफ्ट कुछ ऐसा हो कि पत्नी खुश हो जाए. इस करवा चौथ पर अपनी पत्नी को दें करोड़ों रूपए की स्कीम. NPS निवेश पर सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलता है. इस करवा चौथ पर आप अपनी पत्नी के लिए कुछ ऐसा प्लान कर सकते हैं जो आने वाले समय में आत्मनिर्भर बन सके.

समय का कुछ पता नहीं कब क्या हो जाए. ऐसे में अपने परिवार को सेफ ज़ोन में रखना बेहद जरुरी है. कुछ ऐसा निवेश करिये जिससे एक रेगुलर आमदनी आती रहे. इसके लिए NPS सबसे अच्छी स्कीम है. आइये जानते हैं इसकी पूरी डिटेल.

किसके नाम National Pension Scheme खोलनी चाहिए

निवेश के दौरान आप अपनी पत्नी के नाम पर न्यू पेंशन सिस्टम अकाउंट खोल सकते हैं. NPS अकाउंट आपकी पत्नी को 60 साल की उम्र पूरी होने पर एकमुश्त रकम देगा. साथ ही हर महीने उन्हें पेंशन के रूप में रेगुलर इनकम भी होगी. NPS अकाउंट के साथ आप डिसाइड कर सकते हैं कि आपकी पत्नी को हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी.

WhatsApp Group Join Now
National Pension Scheme: करवा चौथ पर इस निवेश से अपनी पत्नी को दें करोड़ों का गिफ्ट, जानें क्या है स्कीम

निवेश करना ज़िन्दगी में बेहद जरुरी है. कोरोना के समय लोगों की आर्थिक स्थिति काफी बदल गई थी. ऐसे समय में अगर मैच्युरिटी या पेंशन प्लान का पैसा मिल जाए तो सभी समस्याएं हल हो जाती हैं. अगर आपकी पत्नी की उम्र 30 साल है और आप उनके NPS अकाउंट में हर महीने 5000 रुपये का निवेश करते हैं.

निवेश पर मिलेगा सालाना 10 फीसदी रिटर्न

अगर उन्हें निवेश पर सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपये होंगे. उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपये मिल जाएंगे. इसके अलावा उनको हर महीने 45,000 रुपये के आसपास पेंशन मिलने लगेगी.

इसे भी पढ़ें: Government Scheme: बिजली बिल को कहें बाय-बाय, इस स्कीम में करें निवेश, जानें क्या है योजना

Tags

Share this story