National Pension Scheme : पत्नी के नाम पर खुलवाएं अकाउंट, हर महीने मिलेंगे रुपए, जानें तरीका

 
National Pension Scheme : पत्नी के नाम पर खुलवाएं अकाउंट, हर महीने मिलेंगे रुपए, जानें तरीका

National Pension Scheme : हमारे देश में सरकारी हो प्राईवेट हर वक्त कोई-न-कोई नई स्कीम बनाई जाती है. जिसका लाभ हर वर्ग के लोग उठा सकते हैं.

दरअसल सरकार ने हाल ही में एक स्कीम लागू की है. जिसके तहत आप अपनी पत्नी को आत्मनिर्भर बना सकते हैं. जिससे आपके घर में आपके नहीं रहने पर भी हर महीने इनकम आती रहेगी. साथ ही पैसे के लिए आपकी पत्नी को आपपर या किसी और पर नहीं आश्रित होना पड़ेगा.

दरअसल सरकार ने नेशनल पेंशन स्कीम के तहत  न्यू पेंशन सिस्टम  लागू किया है. जिसमें आपको पत्नी के नाम पर अकाउंट खोलना है. जब आपकी पत्नी अपने जीवनकाल के 60 साल पूरे कर लेगी, तब उन्हें इस योजना के तहत फिक्सड् अमांउट मिलेगा.

इसके लिए क्या करना होगा आपको –

नए सिस्टम के अनुसार आपको सबसे पहले इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाना है. जिससे केवल हजार रुपए देकर खोला जा सकता है. जिसके बाद आपको अपने योग्यता के अनुसार उसमें पैसे इनवेस्ट करने हैं. 60 साल पूरा होने तक आप जितनी भी रकम जमा करेंगे, उसके हिसाब से आपका पेंशन सिस्टम लागू हो जाएगा. जिसे बैंकों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

जिसके लिए महिला की उम्र 30 साल होनी चाहिए. जिससे आगे के तीस सालों तक आपको पैसा निवेश करना है. वहीं 60 साल पूरा होने के बाद आप जितने भी साल जिंदा रहेंगे. उतने सालों तक हर महीने 5 हजार रुपए आपके अकाउंट में आते रहेंगे.

इसी बीच अगर पत्नी की मृत्यु हो जाती है तो उनके खाते में जमा की गई राशि को उनके नोमनी को मिल जाएगी और एक्सीडेंटल केस होने पर भी यह राशि आप 60 साल के बाद ही निकाल सकते हैं.   

इस स्कीम में आप जो पैसा निवेश करते हैं उसका प्रबंधन प्रोफेशनल फंड मैनेजर करते हैं. ऐसे में NPS में आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. 

यह भी पढ़ें - RoadWays : क्या आप जानते हैं माइलस्टोन पर अलग-अलग रंगों का मतलब? पढ़ें बेहद रोचक तथ्य

Tags

Share this story