New Pension Scheme: हर महीने खाते में आएगी मोटी रकम, बस करना होगा इतना सा काम

 
New Pension Scheme: हर महीने खाते में आएगी मोटी रकम, बस करना होगा इतना सा काम

सरकार ने महिलाओं के लिए New Pension Scheme (NPS) की शुरुआत की है। इस स्कीम के अनुसार महिला की उम्र 60 साल होने के बाद एकमुश्त रकम उनके खाते में आएगी। इसके अलावा हर महीने पेंशन भी महिलाओं के खाते में आएगी। नई योजना के तहत आप अपनी सुविधा के अनुसार हर महीने या साल में एक बार भी पैसे जमा कर सकते हैं।

क्या है New Pension Scheme?

सरकार ने New Pension Scheme की शुरुआत महिलाओं को खासकर ध्यान में रखकर की है। इससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार के प्रयासों को बल मिलेगा। इस स्कीम के अनुसार कोई भी वयस्क महिला इस योजना का लाभ उठा सकती है। उदाहरण के लिए अगर कोई महिला जिसने इस स्कीम के तहत अपना खाता खोला है और उसकी उम्र 30 साल है तो उसे हर महीने अपने खाते में 5 हजार रुपये जमा करने होंगे।

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

New Pension Scheme: हर महीने खाते में आएगी मोटी रकम, बस करना होगा इतना सा काम
source: wikimedia

इस खाते में जमा की गई राशि पर सालाना 10 प्रतिशत का रिटर्न भी मिलेगा। महिला की उम्र जब 60 साल की हो जाएगी। उसके द्वारा जमा की गई धनराशि और रिटर्न मिलाकर तकरीबन 1.12 करोड़ हो जाएंगे। 60 साल बाद महिला को एक साथ 45 लाख रुपये मिलेंगे साथ ही तकरीबन 45 हजार रुपये के करीब हर महीने पेंशन भी मिलेगी।

New Pension Scheme

निवेश की अवधि- 30 साल
महीने की किश्त- 5,000 रुपये प्रतिमाह
निवेश पर अनुमानित सालाना रिटर्न- 10 प्रतिशत

इस योजना से महिलाओं को काफी फायदा मिलेगा। सरकार महिलाओं को सोशल सिक्योरिटी देने की ओर एक सकारात्मक कदम बढ़ा रही है। 

यह भी पढ़ें- LPG Subsidy: मौका मौका! गैस सिलेंडर पर मिल रही है 200 की छूट, जानें आप कैसे उठा सकते हैं लाभ

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story