New Rules: फरवरी का महीना खत्म हो रहा है और मार्च शुरू होने जा रहा है। हर महीने की शुरुआत में कई नियम और चीजों में बदलाव होता है। दिसंबर की पहली तारीख से कुछ नियम बदले जा रहे है। इन बदलावों का असर आम आदमी से लेकर खास तक के जीवन पर होगा.आइए विस्तार से जानते हैं इन नियमो के बारे में…
ये है New Rules:
LPG सिलेंडर के दाम में होंगे बदलाव
1 फरवरी को एलपीजी के दाम में बदलाव हो सकता है जैसा कि हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है. ऐसे में माना जा रहा है कि 1 मार्च को पेट्रोलियम कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमत को रिवाइज कर सकती है.उम्मीद की जा रही है कि मार्च में एलपीजी सिलेंडर के दाम घटेंगे।
मार्च में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे
मार्च के महीने में छुट्टियों की भरमार है. इस महीने होली और चैत्र नवरात्र जैसे कई त्योहार मनाए जाएंगे. ऐसे में मार्च में कुल 12 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. इस 12 दिनों में दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार की छुट्टी भी शामिल है. यह छुट्टियां राज्यों के हिसाब से तय होगी. ऐसे में अगर आपको बैंक से संबंधित जरूरी काम निपटाने हैं तो आरबीआई (RBI) के बैंक हॉलिडे लिस्ट को चेक करना बहुत जरूरी है. वरना बाद में आपके जरूरी काम अटक सकते हैं.
ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव
गर्मियों के शुरुआत के कारण अब भारतीय रेलवे ने अपने ट्रेनों के आवागमन के टाइम टेबल में बदलाव कर दिया है. 1 मार्च से रेलवे ने अपनी 5,000 मालगाड़ियों और हजारों पैसेंजर ट्रेनों के टाइम में बदलाव किया है. ऐसे में अगर आपको भी इस महीने यात्रा करनी है तो अपने ट्रेन की टाइमिंग को जरूर चेक कर लें.

बैक लोन हो सकता है महंगा
रिजर्व बैंक लगातार देश में महंगाई को कंट्रोल करने के लिए अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर रहा है. फरवरी के महीने में भी रेपो रेट में इजाफा किया गया है. इसके बाद से ही कई बैंकों ने अपने MCLR में बढ़ोतरी की है. आगे भी बैंक इसमें बढ़ोतरी जारी रख सकते हैं जिसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ सकता है. इससे ग्राहकों को होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन आदि की ब्याज दर में इजाफा हो सकता है.
सोशल मीडिया से जुड़े नियमों में बदलाव संभव
हाल ही में भारत सरकार ने आईटी नियमों में बदलाव किया है. ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अब भारत के नए नियमों का पालन करना होगा. नया नियम धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले पोस्ट पर लागू होगा. यह नया नियम मार्च में लागू किया जा सकता है. गलत पोस्ट करने पर यूजर्स को जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.
ये भी पढें: Post Office Saving Scheme- इस योजना के तहत हर महीने मिलेंगे हजारों रुपये, सिर्फ कर लें इतना निवेश