Noida Plot Scheme: यहां फ्लैट बुक कराते समय जान लें ये बाते कहीं हो ना जाए आपका नुकसान,जानें पूरी डिटेल

 
Noida Plot Scheme: यहां फ्लैट बुक कराते समय जान लें ये बाते कहीं हो ना जाए आपका नुकसान,जानें पूरी डिटेल

Noida Plot Scheme: जब से नोएडा में ट्विन टावर को ध्वस्त किया गया है और उसकी वजह लोगों को पता चली है तब से लोग डरे हैं। सभी घर लेने से पहले चाहते हैं कि सबकुछ अच्छे से जांच की जाए। अपना घर जिंदगी में एक बार बनता है और सबसे बड़े लक्ष्यों में शामिल होता है। अगर आप Noida Plot Scheme के तहत फ्लैट लेते हैं कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। ये चीज आपके हमेशा काम आएगी और इन तरीकों से पहचानिए कि बिल्डिंग गैरकानूनी तो नहीं?आपको बता दें कि नोएडा अथॉरिटी की आवासीय और औद्योगिक प्लॉट की नई स्कीम (Noida Authority Plot Scheme) 5 सितंबर से लॉन्च हो गई है। अगर आप भी नोएडा में प्लॉट खरीदना चाहते हैं, तो इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।

कैसे करें बिल्डिंग्स की सही पहचान?

नोएडा का ट्विन टावर ढहने के बाद अब लोग फ्लैट्स खरीदने में डर रहे हैं। लोगों का सवाल ये है कि क्या ये बिल्डिंग कानूनी रूप से ठीक है या नहीं? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो यहां आपको कुछ टिप्स देंगे जिससे आपका ये डर खत्म हो जाएगा। इन टिप्स से आपको फ्लैट लेने से पहले मदद मिलेंगी।

WhatsApp Group Join Now
Noida Plot Scheme: यहां फ्लैट बुक कराते समय जान लें ये बाते कहीं हो ना जाए आपका नुकसान,जानें पूरी डिटेल
Representative image
  1. अपने टावर से प्रस्तावित फ्लोर और जो फ्लोर बन गए हैं उनकी संख्या पर नजर रखें।
  2. सामने ओपन स्पेस बताकर छोड़ी जगह का निर्माण होता है तो उसपर सवाल बेधड़क करन चाहिए।
  3. फ्लैट खरीदते समय बिल्डर की हिस्ट्री भी देखना जरूरी है। ये सभी जानकारी आपको वेरिफाइड वेबसाइट पर जांच लेनी चाहिए।
  4. फ्लैट खरीदते समय ये देख लें कि पार्क का काम कब शुरू होगा। इमरजेंसी एग्जिट कहां होगा, स्वीमिंग पूल, क्लब, प्ले ग्राउंड या दूसरी सुविधाओं में क्या-क्या है।
  5. बिल्डर, जमीन और अथॉरिटी से संबंधित सभी चीजों को 10 बार सवाल करें अगर आपको जवाब नहीं मिलता है तो अथॉरिटी में शिकायत भी करने की व्यवस्था रहती है।
  6. बिल्डर कोई प्रोजेक्ट तैयार करता है तो उस स्ट्रक्चर की 5 साल तक की गारंटी होती है। अगर स्ट्रक्चर में खराबी पाई जाती है तो इसकी जिम्मेदारी बिल्डर की होती है।

इसे भी पढ़ें: Atal Pension Scheme Update: सरकार ने बदले इस पेंशन स्कीम के नियम,यहां जाने पूरी डिटेल

Tags

Share this story