अब सिलेंडर के साथ-साथ साबुन,शहद और तेल भी होम डिलीवरी करेगा “Indane”

 
अब सिलेंडर के साथ-साथ साबुन,शहद और तेल भी होम डिलीवरी करेगा “Indane”

भारत की प्रसिद्ध LPG गैस सप्लाई करने वाली Indane कम्पनी अब अपना विस्तार करने जा रही हैं। इण्डेन अब सिर्फ एलपीजी सिलेंडर आपके घर तक नहीं पहुँचाएगी बल्कि अन्य ज़रूरी सामान भी आपको आपके घर तक आकर देगी। साबुन, कोलगेट और शहद जैसे रोजमर्रा उपयोग का सामान बनाने वाली डाबर कम्पनी।

डाबर ने देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लि. के साथ साझेदारी की हैं। जिससे वह अपने व्यवसाय को और विस्तार करेगी। दोनों कंपनियों ने दिए संयुक्त बयान के मुताबिक, इस भागीदारी से देश भर में इण्डेन रसोई गैस के करीब 14 करोड़ ग्राहकों तक डाबर कंपनी के अलग-अलग प्रोडक्ट की आसान पहुंच हो जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

कम्पनियों के बयान के मुताबिक इस साझेदारी के तहत Indane LPG Distributor डाबर के लिये खुदरा कारोबार भागीदार बनेंगे। वे अपने डिलिवरी करने वाले हेल्पर के ज़रिए डाबर के सभी प्रोडक्ट की बिक्री सीधे अपने एलपीजी ग्राहकों के परिवार को करने में मदद करेंगे।

इंडियन ऑयल के कितने इंडेन डिस्ट्रीब्यूटर होंगे?

इस योजना के तहत इण्डेन ऑल और डाबर कम्पनी की साझेदारी के बाद इंडियन ऑयल के 12,750 इंडेन डिस्ट्रीब्यूटर और 90,000 से अधिक डिलिवरी कर्मचारी हैं। जो 14.3 करोड़ परिवार की रसोई गैस की जरूरतों को पूरा करते हैं।

इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक “एस एस लांबा” ने कहा, हम अपने उपभोक्ताओं को उनके प्रोडक्ट के वितरण और आपूर्ति के लिए डाबर इंडिया लिमिटेड के साथ साझेदारी करके बेहद प्रसन्न हैं। हम इस नए गो-टू-मार्केट रूट की सराहना करते हैं, जो विश्वसनीय इंडेन LPG वितरकों और उनके डिलीवरी कर्मियों के नेटवर्क के माध्यम से हमारे ग्राहकों के लिए सुविधा और खरीदारी में आसानी को सक्षम करेगा।

डाबर के इन प्रोडक्ट की होगी सप्लाई

डाबर इंडिया के एफएमसीजी पोर्टफोलियो में हेल्थकेयर कैटेगरी में डाबर च्यवनप्राश, डाबर हनी, डाबर हनीटस, डाबर लाल तेल और डाबर पुदीन हरा शामिल हैं। वहीं पर्सनल केयर में डाबर आंवला, वाटिका और डाबर रेड पेस्ट हैं, जबकि फूड एंड बेवरेजेज कैटेगरी में रियल बाई शामिल है।

यह भी पढ़े: रूस ने किया जंग का एलान तो कच्चा तेल हुआ महंगा, टूटा 8 साल का रिकॉर्ड

यह भी देखें:

https://youtu.be/7ktb7xSjeTQ

Tags

Share this story