{"vars":{"id": "109282:4689"}}

अब केवल एक Digital ID दिखाने से हो जाएंगे सारे काम, आधार या पैन लेकर नहीं जाना होगा साथ

 

Business News: आजकल प्रत्येक सरकारी व प्राइवेट काम में व्यक्ति के आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि आईडी कार्ड की जरूरत पड़ती है. लेकिन इलेक्ट्रॉनिक मंत्रालय (MeitY) द्वारा सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को एक दूसरे से लिंक करने का प्रयास किया जा रहा है. इस प्रयास के तहत आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि एक दूसरे से लिंक हो जाएंगे. जिसके बाद जल्द ही हर व्यक्ति को अपनी एक सिंगल डिजिटल आईडी प्राप्त होगी. ऐसे में अब लोगों को Verification के लिए अलग-अलग आईडी कार्ड देने के बदले, बस एक सिंगल डिजिटल आईडी (Digital ID) देनी होगी.

हाल ही में, इलेक्ट्रॉनिक मंत्रालय (MeitY) ने केंद्रीय डिजिटल पहचान का एक नया मॉडल प्रस्तावित किया है. मंत्रालय की ओर बताया गया है कि यह डिजिटल पहचान की योजना नागरिक को अपने पहचान पत्र नियंत्रक करने के लिए सशक्त बनाएगी. साथ ही इस पहचान के जरिए नागरिक अपने उद्देश्य के मुताबिक इसका प्रयोग कर पाएंगे. 27 फरवरी तक मंत्रालय द्वारा इस योजना के लिए नागरिकों से उनकी आवश्यक जानकारियां ली जाएगी.

https://twitter.com/theindiaupdate/status/1487751853245091840

EKYC से उठा सकेंगे लाभ

मंत्रालय द्वारा जारी होने वाली एकीकृत डिजिटल पहचान के जरिए देश के सभी राज्यों के पहचान पत्रों को भी एक साथ जोड़ा जाएगा. नागरिकों के सभी डिजिटल पहचान को एक साथ जोड़ने से बार बार सत्यापन करने की मुश्किल दूर होगी. वहीं EKYC के माध्यम से इस एकीकृत डिजिटल आईडी का प्रयोग करके अन्य थर्ड पार्टी की योजनाओं, सेवाओं आदि का लाभ उठाने में भी मदद मिलेगी.

इंडईए(InDEA) के जरिए जारी हुआ प्रस्ताव

2017 में सरकारी संगठनों के आईटी विकास को सक्षम करने के उद्देश्य से inDEA को पहली बार प्रस्तावित तथा डिजाइन किया गया. मंत्रालय ने in DEA की 2.0 के संस्करण का तहत ही इस सिंगल डिजिटल पहचान के प्रस्ताव को पेश किया है.