अब ATM से निकालेंगे आप रुपए, तो क्या 173 रुपए काट लेगी बैंक ? जानें इस बात का पूरा सच

 
अब ATM से निकालेंगे आप रुपए, तो क्या 173 रुपए काट लेगी बैंक ? जानें इस बात का पूरा सच

ATM : एटीएम की सुविधा ने रुपए की निकासी को बेहद आसान बना दिया है. अब बार बार बैंक नहीं भागना पड़ता है. इस तरह से बैंक में लाइन में लगने की मुसीबत से खाता धारक बच जाते हैं. इस बीच ATM मशीन से रुपए निकाले जाने से जुड़ा एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्या कटेंगे रुपए

इस वायरल मैसेज में कहा गया है कि ATM से 4 बार से अधिक रुपए निकाले जाने पर रुपए कटेंगे. ये रुपए खाता धारक की जेब से कटेंगे. खाता धारक की जेब से 173 रुपए कटेंगे.

किया जा रहा ये दावा

दावा किया गया है कि अगर आप चार बार से अधिक एटीएम से रुपए निकालते हैं तो 173 रुपए आपकी जेब से जाएंगे. ये राशि बैंक आपसे वसूलेगा. सोशल मीडिया पर ये मैसेज को फ़ॉरवर्ड किया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now

क्या है सच्चाई

इस बीच PIB फैक्ट चेक ने इस दावे को लेकर अपनी बात कही है. PIB फैक्ट चेक ने कहा कि दावा किया जा रहा है कि रुपए काटे जाएंगे, लेकिन ये पूरा सच नहीं है. ये दावा फर्जी है. PIB फैक्ट चेक ने पूरी सच्चाई भी बताई.

ATM

अब ATM से निकालेंगे आप रुपए, तो क्या 173 रुपए काट लेगी बैंक ? जानें इस बात का पूरा सच

PIB ने बताई पूरी बात

PIB फैक्ट चेक ने बताया कि कोई भी खाता धारक अपने बैंक के ATM से हर माह 5 मुफ्त ट्रांजेक्शन फ्री कर सकता है. पांच बार रुपए निकालने पर कोई भी चार्ज नहीं लगता है. हाँ, महीने में पांच बार से अधिक रुपए निकाले तो फिर चार्ज देना पड़ेगा और ये चार्ज 173 रुपए न होकर सिर्फ 21 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन होगा. इस तरह से PIB ने पाया कि ये दावा झूठा है और लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. इस खबर को जनहित में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.

ये भी पढ़ें : Paytm से अब घर बैठे पाएं 2 लाख रुपए का लोन, ऐसे करें अप्लाई

Tags

Share this story