NRAI: अब Swiggy और Zomato नहीं कर पाएंगे अपनी मनमानी, एजेंसी ने दिए जांच के आदेश

 
NRAI: अब Swiggy और Zomato नहीं कर पाएंगे अपनी मनमानी, एजेंसी ने दिए जांच के आदेश

NRAI: आपमें से ज़्यादातर लोग ऑनलाइन फ़ूड (Online Food) मांगा कर खाते होंगे. इस वक्त देखा जाए तो भारत में दो सबसे बड़ी और प्रसिद्ध कंपनिया है. Swiggy और Zomato इन दोनों कंपनियों के द्वारा ही आप लोग ऑनलाइन फ़ूड मंगाते होंगे. लेकिन अब इन दोनो कंपनियों के खिलाफ जाँच बैठा दी गई है.

ऑनलाइन फूड डिलिवरी चेन जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) के खिलाफ भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Comeptition Commission Of India) ने अब जांच के आदेश दिए हैं. जी हां इस जांच के आदेश दोनों कंपनियों जोमैटो और स्विगी की कार्यशैली को देख कर लिए गए हैं. भारतीय राष्ट्रीय रेस्तरां संघ (NRAI) की शिकायत के बाद यह आदेश जारी किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

खबरों के अनुसार दोनों कंपनियों के खिलाफ उनके रेस्तरां भागीदारों के साथ गलत तरीके से व्यापार करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले की जांच महानिदेशक जांच (DG) द्वारा की जाएगी. नियामक ने अपने आदेश में कहा कि शुरुआत में यह हितों के टकराव का मामला दिखाई दे रहा था. रेस्तरां भागीदारों के बीच प्रतिस्पर्धा पर इसके प्रभाव की विस्तृत जांच की भी ज़रूरत है.

इन दोनों कंपनियों को लेकर सीसीआई (CCI) ने कहा कि जोमैटो और स्विगी ये बाजार में अपनी मजबूत स्थिति के जरिये प्रतिकूल असर डाल सकती हैं और कामकाज के समान अवसरों को भी प्रभावित कर सकती हैं. सीसीआई ने यह भी पाया कि ये दोनों कंपनियों अपनी हिस्सेदारी और या राजस्व हितों वाले रेस्तरां भागीदारों को अन्य की तुलना में तरजीह देती हैं. जो कि अवमानविय व्यवहार है.

सीसीआई (CCI) ने कहा कि इस तरह का व्यवहार करना गलत हो सकता है, जो कि प्रतिस्पर्धा को भी प्रभावित कर सकता हैं. प्रतिस्पर्धा आयोग ने कहा कि जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) के समझौतों में शामिल 'मूल्य समानता उपनियम' व्यापक अंकुशों की तरफ साफ इशारा कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: Zomato के सर पर मंडराए “काले बादल” कुल इतने प्रतिशत शेयर गिरे, निवेश करने से पहले जान ले डिटेल

यह भी देखें: Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें

https://youtu.be/iIZRQTlJ908

Tags

Share this story