Old Note: कहते हैं कि कब किसकी किस्मत रातोंरात चमक जाए इसके बारे में कुछ कहा नही जा सकता है. वहीं इस बार ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति की ऐसी लॉटरी निकली है जिसे बारे कोई कभी शायद कल्पना भी नहीं कर सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि वो कैसे तो आइए बताते हैं…
दरअसल, चैरिटी की एक दुकान में ये ऐसा दुर्लभ नोट मिला है जिससकी नीलामी लगभग 1.3 करोड़ रुपये में हुई है. बता दें कि ये एक ऐसा नोट है जो अपने मुद्रित मूल्य से 1,400 गुना कीमत पर बिका है.
नोट में ये थी खासियत
मिरर डॉट कॉम की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार ये दुर्लभ बैंकनोट को पॉल वायमन ने ऑक्सफैम में वॉलिंटियरिंग के दौरान देखा था, जो कि £100 फिलिस्तीन पाउंड दान की वस्तुओं वाले बॉक्स में था.
बता दें कि दस से कम ज्ञात अस्तित्व में से एक ये 100 फिलिस्तीन पाउंड है. इसे फिलिस्तीन में ब्रिटिश जनादेश के समय 1927 में उच्च पदस्थ अधिकारियों को जारी किया गया था. जिसकी नीलामी करोड़ों रुपयों में हुई है.
ये भी पढ़ें: 20 का ये नोट खोल देगा आपकी किस्मत का ताला, इतने लाख में फटाफट ऐसे बेचें