Discount on First Flight Ticket: अगर आप नए साल पर फ्लाइट से कहीं भी घूमने जाना चाहते हैं तो फिर जल्द ही ये सपना आपका साकार हो सकता है, क्योंकि एक ऐसी कंपनी है जो कि पहली बार इस अपनी साइट से फ्लाइट बुक करने वालों को 14 प्रतिशत का आर्कषक डिस्काउंट दे रही है. इसलिए अगर आप फ्लाइट से घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर बिना कुछ इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं.
दरअसल, जिस कंपनी में यह जबरदस्त ऑफर चल रहा है उसका नाम One97 Communications Limited (OCL) है, जिसने खुद कहा है कि अगर यूजर उनके प्लेटफार्म पर पहली बार फ्लाइट का टिकट बुक कराएंगे, तो उन्हें यह शानदार छूट मिलेगी.
ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !
पेटीएम से मिली जानकारी के मुताबिक यह डिस्काउंट केवल विस्तारा (Vistara), स्पाइसजेट (Spicejet), एयर एशिया (Air Asia), गोफर्स्ट (Go First), इंडिगो (Indigo) और एयर इंडिया (Air India) सहित सभी प्रमुख एयरलाइनों की बुकिंग पर उपलब्ध है.
अधिकतम 1,000 रुपये ही होंगे कम
कंपनी के अनुसार डोमेस्टिक रूट्स पर टिकट बुक कराने वाले यूजर को 14% का इंस्टेंस्ट डिस्काउंट मिलेगा, जो कि अधिकतम 1,000 रुपये तक का ही होगा, लेकिन अच्छी बात ये है कि फ्लाइट टिकट बुकिंग के लिए कोई मिनिमम ऑर्डर नहीं है. हालांकि एक व्यक्ति इस ऑफर का केवल एक बार ही ले सकता है. इसके अलावा अगर आप टिकट बुक करने के बाद उसे कैंसल करते हैं तो आपका पूरा पैसा आपके खाते में वापस आ जाएगा.
ये भी पढ़ें: नौकरी को बोलो ‘बाय-बाय’ और स्टार्ट करो ये गजब का बिजनेस! होगी एक नंबर कमाई
मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट