ओफ्फो...कहीं गिरा आए हैं PAN Card? बिना चिंता किए ऐसे डाउनलोड करें दूसरा पैन, जानें प्रोसेस

 
ओफ्फो...कहीं गिरा आए हैं PAN Card? बिना चिंता किए ऐसे डाउनलोड करें दूसरा पैन, जानें प्रोसेस

आज के समय में आधार और पैन कार्ड दो ऐसे डाक्यूमेंट हो गए हैं, जिसके बिना किसी का भी गुजारा नहीं है क्योंकि सब जगहों पर अब इनकी जरूरत पड़ती है. यही इंसान की आइडेंटिटी बताता है. वहीं अगर आपका पैन कार्ड रास्ते में सफऱ करते हुए या फिर किसी कारण से कहीं गिर गया है तो चिंता न करें. क्योंकि आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आप मौजूदा समय में अपना काम चलाने के लिए दूसरा पैन कैसे प्राप्त कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं पूरा प्रोसेस...

अगर आपका पैन कहीं पर गिर जाए तो सबसे पहले आप अपने नजदीकी किसी थाने में उसकी शिकायत दर्ज कराएं और उसे ब्लॉक करवाएं, ताकि उसका कोई गलत प्रयोग न कर सके. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो पैन कार्ड से आपके बारे में जानकारी प्राप्त फर्जीवाड़ा भी कर सकता है.

ऐसे बनवाएं दूसरा पैन कार्ड

1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर जाना होगा.

WhatsApp Group Join Now

2. फिर आपको Acknowledgment Number या पैन में से कोई एक चुनना होगा.

3. इसके बाद आपको अपना अल्फान्यूमेरिक पैन नंबर और अपना आधार नंबर डालना पड़ेगा.

4. फिर आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ और जीएसटीएन नंबर डालें दोनों में से कोई एक डालनी होगी.

5. आखिर में आपको आधार स्वीकृति बॉक्स पर टिक मार्क करें.

6. फिर अपना फॉर्म जमा करने के लिए कैप्चा भरें औऱ सबमिट कर दें.

7. फॉर्म जमा करने के बाद एक ओटीपी आएगा.

8. इसके बाद 'पीडीएफ डाउनलोड करें' पर क्लिक करके आसानी से ई-पैन डाउनलोड कर लें.

ये भी पढ़ें: Sukanya Samriddhi Yojana खाते को लेकर बदले नियम, अब आसानी से ट्रांसफर करा सकेंगे अपना अकाउंट

Tags

Share this story