comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसPAN Card नंबर में छिपे कोड का ये होता मतलब, छिपी होती है आपसे जुड़ी कई अहम जानकारियां

PAN Card नंबर में छिपे कोड का ये होता मतलब, छिपी होती है आपसे जुड़ी कई अहम जानकारियां

Published Date:

PAN Card Number: आज के समय में हर कोई PAN Card का इस्तेमाल करता है. दरअसल PAN कार्ड कई जगहों पर काम आता है. आप लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हों, या बैंक अकाउंट खोलने के लिए या FD/Mutual Fund में निवेश, PAN की जरूरत आपको हर जगह पड़ती है. लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि आप जो पैन कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं उस पर लिखे 10 अंकों का क्या मतलब होता है. तो आइये जानते हैं आखिर इन 10 अंकों में छुपी हैं आपसे जुड़ी कौन सी जानकारियां.

क्या होता है PAN Card Number?

बता दें कि पैन कार्ड नंबर एक 10 डिजिट का खास नंबर होता है, जो लेमिनेटेड कार्ड के रूप में आता है. इसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उन लोगों को इश्यू करता है, जो पैन कार्ड के लिए अर्जी देते हैं. वहीं पैन कार्ड बन जाने के बाद उस व्यक्ति के सारे फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन डिपार्टमेंट के पैन कार्ड से लिंक्‍ड हो जाते हैं. इनमें टैक्स पेमेंट, क्रेडिट कार्ड से होने वाले फाइनेंशियल लेन-देन सभी कुछ डिपार्टमेंट की निगरानी में रहते हैं.

PAN CARD

पैन कार्ड पर लिखे कोड का क्या होता है मतलब

इस नंबर के पहले तीन डिजिट अंग्रेजी के लेटर्स होते हैं. यह AAA से लेकर ZZZ तक कोई भी लेटर हो सकता है. ताजा चल रही सीरीज के हिसाब से यह तय किया जाता है. यह नंबर डिपार्टमेंट अपने हिसाब से तय करता है.

पैन कार्ड नंबर का चौथा डिजिट भी अंग्रेजी का ही एक लेटर होता है. यह पैन कार्डधारी का स्टेटस बताता है. इसमें-

  • P- एकल व्यक्ति
  • F- फर्म
  • C- कंपनी
  • A- AOP (एसोसिएशन ऑफ पर्सन)
  • T- ट्रस्ट
  • H- HUF (हिन्दू अनडिवाइडिड फैमिली)
  • B- BOI (बॉडी ऑफ इंडिविजुअल)
  • L- लोकल
  • J- आर्टिफिशियल जुडिशियल पर्सन
  • G- गवर्नमेंट के लिए होता है

यह भी पढ़े: Saving Scheme: फायदा ही फायदा! पोस्ट ऑफ़िस की इस धांसू योजना में आप 5 साल के भीतर बनेंगे लखपति

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Akshara Singh की कातिल जवानी पर Pawan Singh का आया दिल, दोनों ने किया गजब का रोमांटिक डांस

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों...

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...