Patanjali: पतंजलि ने दी लोगों को राहत, सरकार के आदेश का दिखा असर

 
Patanjali: पतंजलि ने दी लोगों को राहत, सरकार के आदेश का दिखा असर

Patanjali: योगगुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि (Patanjali) फूड्स लिमिटेड खाने के तेल के दाम घटा सकती है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि जल्द ही सोयाबीन तेल, सूरजमुखी तेल और पाम तेल की कीमतों में 10-15 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की जाएगी। आपको बता दें कि खाद्य मंत्रालय ने खाद्य तेल कंपनियों को वैश्विक दरों में गिरावट के अनुरूप खाद्य तेल की कीमतें कम करने का निर्देश दिया था।

एक या दो दिन में ले सकते हैं फैसला

पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) के सीईओ संजीव अस्थाना ने कहा, "हम एक या दो दिन में इस पर फैसला लेंगे। इस कटौती के बाद पिछले 45 दिनों के दौरान तेल के दाम में कुल 30-35 रुपये प्रति लीटर तक की कमी आ जाएगी।"

सरकार के आदेश का असर

दरअसल, खाद्य मंत्रालय ने खाद्य तेल कंपनियों को वैश्विक दरों में गिरावट के अनुरूप खाद्य तेल की कीमतें कम करने का निर्देश दिया था। केंद्र के निर्देश के बाद मदर डेयरी ने कीमतों में 14 रुपये प्रति लीटर और अडानी विल्मर ने 30 रुपये प्रति लीटर तक की कमी की है।

WhatsApp Group Join Now

पतंजलि फूड्स के बारे में

साल 2019 में, योगगुरु रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि (Patanjali) आयुर्वेद ने दिवाला प्रक्रिया के माध्यम से 4,350 करोड़ रुपये में कंपनी का अधिग्रहण किया था। बता दें कि पतंजलि फूड्स, पूर्व में रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी। बीते जून में ही कंपनी का नाम बदला है। यह रुचि गोल्ड, महाकोश, सनरिच, न्यूट्रेला, रुचि स्टार और रुचि सनलाइट जैसे ब्रांडों के तहत अपने उत्पाद बेचती है।

यह भी पढ़ें: 50 Paisa Old Coin Scheme- IPhone खरीदने का सपना अब होगा पूरा! सारे काम छोड़ फटाफट ढूंढ लीजिए अठन्नी

Tags

Share this story