Government सिस्टम के चलते गलत खातों में भेजा गया पेंशन का पैसा,अब हो रही रिकवरी

 
Government सिस्टम के चलते गलत खातों में भेजा गया पेंशन का पैसा,अब हो रही रिकवरी

एक तरफ जहां लोगों के लिए बुढ़ापे में गुजारा करने के लिए कोई सहारा नही है उन्हें पेंशन बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं वहीं दूसरी तरफ Government सिस्टम की गड़बड़ी के चलते 2568 लोगों के खाते में पेंशन भेज दी गई है, जो अब इस दुनिया में है ही नहीं। यानि उनकी मौत हो चुकी है। पर उनके खाते में वृद्धावस्था पेंशन पहुंचती रही। समाज कल्याण द्वारा कराए जा रहे सत्यापन में इसका खुलासा हुआ है। अब इनकी रिकवरी कराई जाएगी। यही नहीं साधन संपन्न 26 लोगों के नाम भी प्रकाश में आए हैं जो अपात्र होने के बाद भी पेंशन ले रहे हैं।

अपात्र मामले भी आये सामने

आपको बता दें कि बीते दिनों कुछ अपात्र सामने आने पर सत्यापन कार्य प्रारंभ कराया गया था। सत्यापन में सामने आया है कि कुल 26 लोग ऐसे में मिले हैं जो अपात्र हैं। ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय 46 हजार और शहरी क्षेत्र में 56 हजार वार्षिक आय तय की गई है। यही नहीं शर्त है कि यह आवेदक बीपीएल श्रेणी से नीचे में हो। मसलन बुजुर्ग साधन संपन्न न हों।बता दें कि शासकीय नियम कायदों और योजना के अंतर्गत 65 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजुर्गों को एक हजार रुपये प्रति माह पेंशन दी जाती है।

WhatsApp Group Join Now

ये बोले Government ऑफिसर

समाज कल्याण अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि सत्यापन कार्य कराया गया है। बीते बरस तो 64 लाख की रिकवरी कराई गई थी। इस बार ढाई हजार से अधिक ऐसे नाम सामने आए हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है। बता दें कि विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 2568 लाभार्थी ऐसे हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है और उनके खाते में पेंशन की रकम जाती रही। वहीं 26 अपात्र भी मिले हैं। वहीं अधिकारी केपी सिंह ने इस बार भी रिकवरी कराने की बात कही।

ये भी पढ़ें: Bank IPO- लोगों की हुई बल्ले-बल्ले,100 साल पुराने बैंक ने लिया बड़ा फैसला,यहां जाने पूरी डिटेल

Tags

Share this story