Pension Programme: अब महंगाई को कहें बाय -बाय! आने वाला है गारंटी वाला पेंशन प्रोग्राम, फटाफट चेक करें डिटेल्स

 
Pension Programme: अब महंगाई को कहें बाय -बाय! आने वाला है गारंटी वाला पेंशन प्रोग्राम, फटाफट चेक करें डिटेल्स

Pension Programme: तेजी से गिर रहे रूपए और बढ़ती महंगाई को देखते हुए पेंशन फंड रेगुलेटरी एवं डेवेलपमेंट पेंशन सिस्टम (PFRDA) लोगों को राहत देने के लिए खुशखबरी ला रही है। दरअसल गारंटी वाला पेंशन प्रोग्राम को नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत 30 सितंबर से लांच करने जा रही है।

Pension Programme: अब महंगाई को कहें बाय -बाय! आने वाला है गारंटी वाला पेंशन प्रोग्राम, फटाफट चेक करें डिटेल्स
source: thevocalnews

आज के समय में बढ़ती महंगाई के चलते निवेशकों का रुझान काफी कम हो रहा है और इसे बढ़ाने के लिए PFRDA इस पहल की शुरुआत कर रहा है। NPS में आप दो अकाउंट खोल सकते हैं। इसके तहत सेविंग अकाउंट में आप निकासी कर सकते हैं लेकिन मुख्य अकाउंट में इसके लिए कुछ नियम हैं जिसे समझना बेहद जरुरी है।

WhatsApp Group Join Now

रोजमर्रा की ज़िंदगी में लोग रिटायरमेंट प्लान किये बिना ही अपना इन्वेस्टमेंट कहीं भी कर देते हैं और बाद में उन्हें रिटर्न काफी कम मिलता है। लेकिन अब गारंटी वाला पेंशन प्रोग्राम लांच होने के बाद निवेशक इस तरफ ज्यादा रुझान दिखाएंगे ।

इसे भी पढ़ें: 7th Pay Commission Update: कर्मचारियों के खाते में आयेंगे इतने पैसे,सरकार ले अपनाया ये फार्मूला

Tags

Share this story