पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर हुई वृद्धि, जानें अपने शहर का हाल

 
पेट्रोल-डीजल के दामों में आज फिर हुई वृद्धि, जानें अपने शहर का हाल

तेल कंपनियों ने एक दिन की राहत के बाद आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी की है. देश के चार प्रमुख महानगरों में आज (18 जून 2021) पेट्रोल 23-27 पैसे प्रति लीटर और डीजल 27-30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल का दाम 27 पैसे और डीजल का दाम 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है. अब यहां कीमतें क्रमश: 96.93 रुपये प्रति लीटर और 87.69 रुपये प्रति लीटर है.

वही अन्य महानगरों की बात करे तो मुंबई में पेट्रोल 103.08 रुपये और डीजल का दाम 95.14 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में आज पेट्रोल 96.84 रुपये और डीजल 90.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्‍नई में पेट्रोल 98.14 रुपये और डीजल 92.31 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. गौरतलब है वाहन ईंधन कीमतों में एक महीने में 27वीं बार बढ़ोतरी के बाद देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बुधवार को नई ऊंचाई पर जा पहुंचीं हैं.

WhatsApp Group Join Now

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें: मदद का ऐलान- 113 करोड़ रुपये खर्च कर Google भारत में लगाएगा 80 ऑक्सीजन प्लांट

Tags

Share this story