comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसPetrol Diesel Price Update: कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद ये हैं आज के ताजा रेट,यहां करें चेक

Petrol Diesel Price Update: कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद ये हैं आज के ताजा रेट,यहां करें चेक

Published Date:

Petrol Diesel Price Update: पेट्रोल-डीजल के स्तर पर लोगों को कई दिनों से राहत है। कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद भी तेल कंपनियों ने दाम स्थिर रखे हुए हैं। फिलहाल, चार महीने से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. बीते 6 अप्रैल के बाद से इनकी कीमतें स्थिर बनी हुई है  सरकारी तेल कंपनियों ने आज 7 सितंबर बुधवार सुबह पेट्रोल-डीजल के नए रेट भी जारी कर दिए हैं। पेट्रोल-डीजल के रेट में तेल कंपन‍ियों ने राहत का स‍िलस‍िला दो महीने से ज्‍यादा समय से जारी रखा हुआ है। पेट्रोल-डीजल के दाम में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा, कोलकाता में पेट्रोल का रेट 106.03 रुपये पर बना हुआ है, जबकि डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है।

Petrol Rate in Delhi

दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत (Diesel Rate in Delhi) 89.62 रुपये प्रति लीटर है.

Petrol Rate in Mumbai

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत (Diesel Rate in Mumbai) 94.27 रुपये प्रति लीटर है. यहां यह उल्लेखनीय है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें वैट के आधार पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं.

ये हैं पेट्रोल और डीजल की कीमतें

S.No.CityPetrol price per Litre (In Rs.)Diesel Price per Litre (In Rs.)
1.Delhi96.7289.62
2.Mumbai106.3194.27
3.Chennai102.6394.24
4.Kolkata106.0392.76
5.Lucknow96.5789.76
6.Hyderabad109.6697.82
7.Bengaluru101.9487.89
8.Jaipur108.4893.72
9.Ahmedabad96.5792.32
10.Patna107.8094.86

घर बैठे चेंक करें पेट्रोल और डीजल के रेट

अगर आप घर बैठे पेट्रोल औऱ डीजल के रेट जानना चाहते हैं तो उसके लिए आपको गुड्स रिटर्न वेबसाइट और मोबाइल नंबर पर एक SMS के करना होगा जिसमें आपको अपने शहरे के रेट पता चल जाएंगे. इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज सैंड करना होगा.

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...