Petrol Diesel Prices On June 16: पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी! 200 रुपए का तेल डलवाने से पहले जानिए कीमत

Petrol Diesel Prices On July 03

Image Credits: Pixabay

Petrol Diesel Prices On June 16: तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमत रोजाना सुबह 6 बजे जारी करती हैं, जिससे पता चलता है कि आज इनकी कीमतों में कितनी बढ़ोतरी हुई है या कमी आई है. वहीं आज यानि बृहस्पतिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत के नए रेट जारी कर दिए गए हैं लेकिन इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानि कि कल वाले रेट के मुताबिक ही आपको तेल मिलेगा.

Petrol Rate in Delhi

दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत (Diesel Rate in Delhi) 89.62 रुपये प्रति लीटर है.

Petrol Rate in Mumbai

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत (Diesel Rate in Mumbai) 97.28 रुपये प्रति लीटर है. यहां यह उल्लेखनीय है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें वैट के आधार पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं.

ये हैं पेट्रोल और डीजल की कीमतें

S.No.CityPetrol price per Litre (In Rs.)Diesel Price per Litre (In Rs.)
1.Delhi96.7289.62
2.Mumbai109.2797.28
3.Chennai102.6394.24
4.Kolkata106.0392.76
5.Lucknow96.5689.75
6.Hyderabad109.6697.82
7.Bengaluru101.9487.89
8.Jaipur108.0893.36
9.Ahmedabad96.9892.73
10.Patna107.2494.04

घर बैठे चेंक करें पेट्रोल और डीजल के रेट

अगर आप घर बैठे पेट्रोल औऱ डीजल के रेट जानना चाहते हैं तो उसके लिए आपको गुड्स रिटर्न वेबसाइट और मोबाइल नंबर पर एक SMS के करना होगा जिसमें आपको अपने शहरे के रेट पता चल जाएंगे. इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज सैंड करना होगा.

ये भी पढ़ें: अब ‘गले का हार’ पड़ेगा महंगा, गोल्ड पर बढ़े 1,920 रुपये, खरीदने से पहले जानें भाव

Exit mobile version