Petrol Price in Pakistan: पाकिस्तान धीरे-धीरे आर्थिक संकट की ओर बढ़ता जा रहां है, लेकिन फिर भी वह भारत में दखल अंदाज़ी खत्म नहीं करता है. अभी कुछ महीनों पहले ही पाकिस्तान से इमरान खान की सरकार का सफाया हुआ है. अब उसके तुरंत बाद पाकिस्तान में पेट्रोल के दामों ने हाहाकार मचा दिया है. जिससे पाकिस्तान की जनता पर भीषण आर्थिक संकट आ गया है.
पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है. पाकिस्तान के नए नवेले वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में 30 रुपए तक का इज़ाफ़ा करने की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान में एक हफ्ते के अंदर-अंदर दूसरी बार पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए गए हैं. अब पेट्रोल के रेट पाकिस्तान में 209.86 रुपए तक हो गए है. इससे पहले भी बृहस्पतिवार को पेट्रोल की कीमतों में 30 रुपए का इजाफा किया था.
पाकिस्तान के वित्त मंत्री की तरफ से बेहद चौकाने वाला बयान आया है. हाल ही में पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अगर अमेरिकी प्रतिबंधों का डर न होता तो पाकिस्तान भी रूस से सस्ता तेल खरीद लेता. आगे उन्होंने ने कहा कि हमें लगता है कि पाकिस्तानी बैंकों के लिए यह मुमकिन नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान को अभी तक रूस से सस्ते तेल का कोई ऑफर भी नहीं मिला है.
लेकिन पाकिस्तान की नई सरकार ने ये माना कि इमरान खान सरकार ने रूस से सस्ते तेल को लेकर बातचीत की थी. अब वो बातचीत किस अंजाम तक पहुँची यह पाकिस्तान के डिप्लोमैट्स ही बता पाएंगे. वित्त मंत्री ने कहा कि 30 रुपए बढ़ाने के बाद भी सरकार को 9 रुपए का नुकसान हो रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि हम ईंधन पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं जमा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) से हर रोज बातचीत कर रही है.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices On June 3: ऑफिस जाते समय पेट्रोल भरवाने की सोच रहें है, तो पहले चेक करलें अपने शहर में आज का रेट
यह भी देखें: रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना | The Vocal News Hindi