Petrol Price Rise: दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में आया उछाल, जानें क्या है रेट

 
Petrol Price Rise: दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में आया उछाल, जानें क्या है रेट

Petrol Price Rise: पेट्रोल और डीजल के दामों ने एक बार फिर लोगों की जेब हल्की कर दी है. दामों में वृद्धि होने के बाद दिल्ली में पहली बार पेट्रोल 90 रुपये के पार पहुंच गया है. सरकारी तेल कंपनियों द्वारा 11वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है. आज पेट्रोल की कीमत में 30 से 31 पैसे तक बढ़ोतरी हुई है. वहीं डीजल की कीमत में 33 से 35 पैसे तक की बढ़ाए गए हैं. पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि होने से लोगों की जेब पर आर्थिक बोझ पड़ेगा.

आपको बता दें कि दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर हैं. इन दोनों शहरों में पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा है. इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल के दाम 90.19 रुपये हो गया है, जबकि डीजल के दाम 80.60 रुपये तक पहुंच गए हैं. वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 96.62 रुपये और डीजल के दाम 87.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

WhatsApp Group Join Now

रोजाना बदलते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह छह बजे बदलाव किय जाता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल औऱ डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दामों का मूल्यांकन किया जाता है.

तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम रोजाना तय करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जोड़ी जाती है।

ये भी पढ़ें: आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी, यहां करें चेक

Tags

Share this story