PIB ने SBI ग्राहकों को जारी की चेतवानी कहा - इस SMS को तुरंत करें डिलीट, नहीं तो खाता हो जाएगा साफ

 
PIB ने SBI ग्राहकों को जारी की चेतवानी कहा - इस SMS को तुरंत करें डिलीट, नहीं तो खाता हो जाएगा साफ

PIB Advisory: सरकारी एजेंसी पीआईबी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों को ठगी से जुड़ी सूचनाओं से बचाने के लिए एक चेतावनी जारी की है. आजकल हम देखते हैं कि हमारे मोबाइल में अक्सर फेक अलर्ट आते रहते हैं. कई बार बहुत सारे लोग इस फेक अलर्ट के जाल में फंस जाते हैं. और अपने खातों से रुपए साफ करवा लेते हैं. इसी से बचने के लिए पीआईबी ने ये चेतावनी जारी की है.

PIB ने जारी की एडवाइजरी

सरकारी एजेंसी पीआईबी ने एडवाइजरी करते हुए कहा है कि यूजर्स से उन एसएमएस और कॉल्स का जवाब नहीं देने को कहा है जिनमें दावा किया गया है कि उनका बैंक अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है. सरकार ने एसबीआई ग्राहकों से SMS में आए किसी भी लिंक पर क्लिक से मना किया है और ऐसे मेसेज को बिना देखें ही डिलीट करने के लिए कहा है.

WhatsApp Group Join Now

पीआईबी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि यह दावा करने वाला मेसेज कि आपका @TheOfficialSBI खाता Block कर दिया गया है FAKE है. ट्वीट में ऐसे ही एक फर्जी एसएमएस की तस्वीर भी है. सरकारी एजेंसी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अपनी व्यक्तिगत या बैंकिंग डिटेल्स शेयर करने के लिए कहने वाले ईमेल/एसएमएस का जवाब न दें. यदि आपको ऐसा कोई मेसेज प्राप्त होता है, तो report.phishing@sbi.co.in पर तुरंत रिपोर्ट करें.

Fake SMS SBI यूजर्स को क्या कहते हैं?

धोखाधड़ी वाले एसएमएस में यह लिखा होता है: "प्रिय खाताधारक, आपके SBI BANK डॉक्यूमेंट एक्सपायर हो गए हैं आपका अकाउंट अब ब्लॉक हो जाएगा, चालू करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://sbikvs.ll,.
आपको बता दें कि ये लिंक पूरी तरह फर्जी होता है.

PIB ने SBI ग्राहकों को जारी की चेतवानी कहा - इस SMS को तुरंत करें डिलीट, नहीं तो खाता हो जाएगा साफ

KYC करने का भी आता है फेक अलर्ट

KYC करने का फेक अलर्ट कुछ इस प्रकार आता है -"प्रिय ग्राहक, आपका एसबीआई बैंक खाता केवाईसी के लिए निलंबित कर दिया गया है, कृपया इस लिंक पर क्लिक करके अपना केवाईसी 10 मिनट में पूरा करें. तब SBI ने ग्राहकों को इस एसएमएस पर क्लिक न करने की चेतावनी जारी की है. SBI समय-समय पर ऐसे फ्रॉड से बचने की जानकारी देता रहता है इसलिए आपको बैंक के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जुड़े रहना चाहिए और सही सूचनाओं को पाते रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें : PM Kisan 11th Installment: कृषि मंत्री का एलान,31 मई को इन लोगों को नहीं दी जाएगी 2 हजार रूपए की किस्त,देखें लिस्ट

Tags

Share this story