{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Plot Scheme: भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट के पास बनाना चाहते हैं आशियाना? तो पहले जान लें कीमत

 

Plot Scheme: घर जीवन में एक बार बनता है, ये बात हर मिडिल क्लास फैमिली के मन में होती है। वो घर अगर सही कीमत, बेहतरीन एरिया और अच्छे एरिया में हो तो इससे बेस्ट और कुछ नहीं। ऐसी ही एक योजना यमुना प्राधिकरण आवासीय भूखंड निकाल रही है। इसमें अलग-अलग श्रेणी के 477 भूखंड शामिल हैं। जिसके लिए आप 7 सितंबर से 7 अक्टूबर पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि 60 वर्गमीटर का रेट 10-11 लाख रुपये हो सकता है।

नोएडा में यहां बनाएं अपना घर

यमुना प्राधिकरण CEO ने इस योजना के बारे में डिटेल बताई है। जिसमें 60 वर्गमीटर, 90 वर्गमीटर, 120 वर्गमीटर, 162 वर्गमीटर, 2 सौ वर्गमीटर, 3 सौ वर्गमीटर, 5 सौ वर्गमीटर और 1 हजार वर्गमीटर जैसे भूखंड शामिल हैं। ये भूखंड नोएडा सेक्टर 16, 17, 18, 20 और 22 डी में स्थित है। इस स्कीम के लिए आवेदन आप ऑनलाइन ही कर सकते हैं जो 7 अक्टूबर तक समाप्त होगी।

15 नवंबर को ड्रा के जरिए भूखंडों का आवंटन होगा। इसकी कीमत भुगतान के तीन ऑप्शन मिलेंगे। कीमत को आप एकमुश्त राशि में दे सकते हैं और ऐसे लोगों को ही प्राथमिकता मिलेगी। दूसरे विकल्प में 50 फीसदी राशि एकमुश्त होगी बाकी किश्तों में दे सकते हैं। तीसरे विकल्प में 30 प्रतिशत एकमुश्त राशि देनी होगी बाकी किश्तों में दे सकते हैं।

आवेदन कैसे करें?

  1. YEIDA की प्लाट योजना में अप्लाई के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. वहां रजिस्ट्रेशन वाले टैप पर क्लिक करें, जहां पर आपको अपनी डिटेल्स भरनी होगी।
  3. इसके बाद लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
  4. इस फॉर्म में अपनी बाकी सभी डिटेल्स डालें और नेक्स्ट कर दें।
  5. इसके बाद आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। एसएमएस के माध्यम से इसकी नोटिफिकेसन देखते रहें।

इसे भी पढ़ें: Aadhar Card- एक ओटीपी से पता चल जाएगा कि आपके आधार कार्ड का मिसयूज हो रहा है या नही,यहां जानें तरीका