PM Awas Yojana: सरकार की इस योजना के तहत मिलेगा आपको अपने सपनों का घर, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन?

 
PM Awas Yojana: सरकार की इस योजना के तहत मिलेगा आपको अपने सपनों का घर, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन?

PM Awas Yojana: केंद्र सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए तरह-तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाती रहती है। अब इसी तरह की एक स्कीम प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) केंद्र की मोदी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। केंद्र सरकार के इस योजना के तहत गरीबों को पक्के घर बनाने के लिए पैसे मुहैया कराई जाती है। लेकिन भगौलिक स्थिति को देखते हुए मिलने वाली राशि में अंतर होता है। इस खबर में हम आपको बतयेंगे कि योजना के लिए कौन और कैसे आवेदन कर सकता है।

PM Awas Yojana की शुरुआत कब और किसने की ?

इस योजना की शुरुआत पीएम मोदी द्वारा की गई थी, जिसमें केंद्र सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को घर बना कर देती है. दरअसल पीएम मोदी का सपना है की भारत के हर नागरिक के सर पर खुद की छत हो। इस योजना का लाभ देश के लाखों लोगों को दिया गया है. आपको बता दे की इस स्कीम के तहत पहली बार घर खरीदने वाले लोगों को केंद्र सरकार की ओर से 2.67 लाख की आर्थिक मदद दी जाती है।

WhatsApp Group Join Now

इन लोगों को मिलता है पीएम आवास योजना का लाभ

पीएम आवास योजना की स्कीम गरीब परिवारों के लिए केंद्र सरकार चला रही है। इस योजना के तहत उन गरीबों को मकान आंवटित किए जाते हैं, जिनके पास पक्के मकान नहीं होते हैं। अधिकारियों की मानें, तो योजना का लाभ उन्हें दिया जाता है, जिनके पास दो पहिया, तिपहिया या चार पहिया वाहन न हो। इसके अलावा वैसे लोगों को लाभ नहीं दिया जाता है, जिनका किसान क्रेडिट कार्ड 50 हजार या उससे अधिक हो।

इतने लोगों को मिला आवास

पीएम आवास व आवास प्लस योजना (PM Awas Yojana) में प्रदेश के 28,88,088 परिवार पंजीकृत है। केंद्र सरकार से अब तक 26,15,951 आवासों की स्वीकृति मिली है। इनमें से 26,06,238 परिवारों को पहली किस्त, 25,89,866 परिवारों को दूसरी किस्त और 25,77,235 परिवारों को तीसरी किस्त की धनराशि जारी की गई है। वहीं अब तक 25,77,235 आवासों का निर्माण पूरा कराया गया है।

योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले पीएम आवास योजना के अधिकारीक वेबसाइट PM Awas Yojana पर जाएं.
  • यहां आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ऑपन हो जायेगा, जहां दिए गए मैन्यू सेक्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद New Application या Serach Beneficiary के अंतर्गत Search By Name पर कल्कि करें.
  • इतना करते ही आपके सामना एक नया पेज ऑपन हो जायेगा. जहां आप आवेदन भी कर सकते हैं और लिस्ट में अपना नाम भी देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: National Saving Certificate: मौज ही मौज! पोस्ट ऑफिस ने चलाई ऐसी स्कीम जो कर देगी आपको मालामाल

Tags

Share this story