{"vars":{"id": "109282:4689"}}

PM Care For Children Scheme से बच्चे को मिलेंगे पूरे दस लाख रुपए, मौके पर उठा लें इसका फायदा

 

मोदी सरकार की तरफ से बच्चों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी में से एक है PM Care For Children Scheme जिसके तहत 18 साल की उम्र से बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान करती है साथ ही 23 साल की उम्र में बच्चों को 10 लाख रुपये भी देती है। प्रधानमंत्री के अनुसार यदि इस योजना के तहत कोई बच्चा उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता हो तो उसे पैसा पीएम केयर्स से दिया जाएगा।

कोविड काल में अनाथ हुए बच्चों की मदद करेगी PM Care For Children Scheme

मोदी सरकार PM Care For Children Scheme के तहत कोविड महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को सशक्त बनाने के लिए इन बच्चों को खातों में छात्रवृत्ति भेज रही है। इस दौरान पीएम ने कहा कि वो एक प्रधानमंत्री की तरह नहीं बल्कि एक परिवार के सदस्य के रुप में बच्चों से बात कर रहें हैं।

Image Credit: Narendra Modi/Twitter

कोरोना में काल कई बच्चों के ऊपर से उनके माता-पिता का साया हट गया। पीएम ने कहा कि वो इस दुख को समझते हैं और इसीलिए बच्चों की मुश्किलों को कम करने के लिए एक छोटा प्रयास कर रहे हैं। यह पैसे उन बच्चों की मदद करेंगे जो अच्छी शिक्षा के लिए प्रयासरत हैं लेकिन पैसे के अभाव में इससे वंचित रह जाते हैं।

बच्चों को हर महीने मिलेंगे 4000 रुपये

PM Care For Children Scheme के तहत बच्चों का भविष्य तय करने में जरुरी आर्थिक मदद करेगा। साथ ही रोजमर्रा की दूसरी जरुरतों को पूरा करने के लिए उन्हें 4000 रुपये भी हर महीने दिए जाएंगे।  बच्चे जब अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करेंगे, तो आगे भविष्य के सपनों के लिए और भी पैसों की जरूरत होगी। इसके लिए 18-23 साल के युवाओं को हर महीने स्टाइपेंड मिलेगा और जब आप 23 साल के होंगे तब 10 लाख रुपये भी एक साथ मिलेंगे।

सरकार ने इस योजना को मई 2021 में लॉन्च किया था। इसके तहत 11 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 तक कोविड महामारी के दौरान अपना अभिभावक खोने वाले बच्चों की मदद करने का फैसला किया था।

यह भी पढ़ें- बाप रे बाप! करोड़पति बना देगी Post Office की यह स्कीम, फटाफट करें निवेश