PM Jan Dhan Scheme: अकाउंट में हैं “जीरो बैलेंस” तो अब घबराए नहीं, मोदी सरकार दे रही हैं 10 हज़ार रुपये?

 
PM Jan Dhan Scheme: अकाउंट में हैं “जीरो बैलेंस” तो अब घबराए नहीं, मोदी सरकार दे रही हैं 10 हज़ार रुपये?

PM Jan Dhan Scheme: मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा अनेको योजनाएं चलाई जा रही है. उन्ही योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PM Jan Dhan Yojna) इसकी शुरुआत भी वित्तीय योजनाओं के संदर्भ में की गई थी.

इस योजना का हिस्सा कोई भी हो सकता है. इसकी कोई कैटेगॉरी तय नहीं की गई थी. इसकी मुख्य वजह यह है कि इस योजना के तहत भारत के हर नागरिक का खाता जीरो बैलेंस (Zero Balance) पर खोला जाता है. इसलिए इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग ज्यादा जुड़े हुए हैं.

लेकिन अब इस ज़ीरो बैलेन्स वाले खाते में एक नई चीज सामने आई है, अगर आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) का बजट बिगड़ गया है और आपको पैसों की कमी हो गई है. तब इस स्तिथि में आप प्रधानमंत्री जन-धन योजना योजना वाला जीरो बैलेंस अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते है.

आप इस अकाउंट में 10,000 रुपए ओवरड्राफ्ट (OD) के जरिए पा सकते हैं. पहले प्रधानमंत्री जन-धन अकाउंट में 5,000 ही ओवरड्राफ्ट के जरिए दिया जाता था. लेकिन अब इसकी लिमिट बढ़ा कर 10,000 तक कर दी गई है. आपको बता दे की इसके लिए आपको नियमों और शर्तों को मानना होगा. जिसके बाद ही आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

प्रधानमंत्री जन-धन अकाउंट (PM Jan Dhan Account) में ओवरड्राफ्ट (OD) के लिए हैं नियम और शर्तें प्रधानमंत्री जन-धन अकाउंट में ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ आप तब ही ले सकते हैं जब आपके अकाउंट को खुले कम से कम 6 महीने हो. छः महीने पुराने होने पर ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते है.

अगर इस योजना में आपका खाता 6 महीने पूराना नहीं है. तो आप फिर इस स्तिथि में आप केवल 2,000 का ही ओवरड्राफ्ट ले सकते है. वहीं भारत का कोई भी नागरिक जिसके पास प्रधानमंत्री जन-धन अकाउंट (PM Jan Dhan Account) है और वह 65 साल से कम का है तो वह इसका लाभ ले सकता है.

अगर आपने अभी तक PM की इस योजना में खाता नही खुलवाया है और यदि आप ज़ीरो बैलेन्स पर खाता खुलवाने हेतु इच्छुक है. तो अपनी पीएम जन-धन-योजना के Official Website पर विज़िट करना होगा.

यह भी पढ़े: PM Jan Dhan Scheme : अगर आप इस बैंक में है खाता तो आपको मिलेंगे पूरे 2 लाख – जाने क्या है योजना

यह भी देखें: Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें

https://youtu.be/iIZRQTlJ908

Tags

Share this story