comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसPM Kisan Samman Nidhi Yojana: खुशखबरी! किसान अब अगली किस्त के साथ ले सकते हैं अटकी हुई किस्त, करना होगा छोटा सा काम

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: खुशखबरी! किसान अब अगली किस्त के साथ ले सकते हैं अटकी हुई किस्त, करना होगा छोटा सा काम

Published Date:

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त आज जारी कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  कर्नाटक के बेलगावि में आयोजित एक समारोह में किसानों के बैंक खातों में 16,800 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। 13 वीं किस्‍त 8 करोड़ 2 लाख किसानों को मिली है। अगर योजना से जुड़े कुछ किसानों के बैंक खातों में 13वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं तो आपको ये काम करना चाहिए। कई किसान ऐसे हैं जिन्हें अभी किस्त के पैसे नहीं मिले। कई किसानों का कहना है कि अभी तक उनके खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ है। अगर आप भी ऐसे किसानों में से हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि अगर आप इस योजना के जरिए पंजीकृत हैं तो आपको एक पैसा भी नहीं गंवाना पड़ेगा। बता दें कि ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से किस्त रुक सकती है।

अगर पंजीकरण के समय आप पते में गलती, गलत बैंक खाता दर्ज नहीं किया है, तो आप निश्चिन्त रहें. अगर आपने अब तक eKYC नहीं कराया है तो इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अगर सब कुछ सही ढंग से दर्ज करने के बावजूद भी आपके खाते में पैसा नहीं आता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह पैसा आपके खाते में आ ही जाएगा।

क्यों अटक सकती है किस्त?

अगर आपके बैंक खाते में 13वीं किस्त नहीं आई है, तो इसके पीछे ई-केवाईसी का न होना एक कारण हो सकता है। सरकार की तरफ से पहले ही साफ कर दिया गया था कि ई-केवाईसी करवाना प्रत्येक लाभार्थी के लिए जरूरी है। 

वहीं, अगर आपने भू-सत्यापन नहीं करवाया होगा या इसमें कुछ दिक्कत आई होगी, तो भी आपकी 13वीं किस्त अटक सकती है। इसके अलावा बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक न होने पर भी किस्त के पैसे अटक सकते हैं।

जानिए कैसे मिलेंगे 4000 रुपये


पीएम किसान योजना नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई कई सरकार समर्थित पेंशन योजनाओं में से एक है. किसान को योजना का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. अगर आपने आवेदन करते समय राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकार का नाम पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड किया है तो आपके खाते में किस्त के 2000 रुपये आ जाएंगे. अगर आपने फॉर्म भरने में कोई गलती की है तो उसे जल्द से जल्द सुधार लेना चाहिए. ऐसा करने से आपके खाते में पूरी किस्त आ जाएगी. लेकिन अगर किसान का नाम किसी भी कारण से सरकार द्वारा खारिज कर दिया जाता है, तो वह पात्र नहीं होगा।

क्या कर सकते हैं?

अगर आपने ऊपर बताए गए काम करवा लिए थे और आप योजना के लिए पात्र थे, तो ऐसे में आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। यहां से आपकी उचित मदद की जा सकती है और हो सकता है कि आपको अटकी हुई 13वीं किस्त मिल जाए।

आप टोल फ्री नंबर 18001155266 और 155261 पर भी कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स 011-23381092 या 011-23382401 और हेल्पलाइन नंबर 0120-6025109 से भी मदद ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Delhi Breaking: मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन ने दिया इस्तीफा, सीएम केजरीवाल ने किए दोनों के इस्तीफे मंजूर

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: विराट कोहली ने शुरू किया अभ्यास, क्या इस बार RCB को दिला पाएंगे आईपीएल का ताज

IPL 2023: टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली...

RBI MPC Meeting: अगले महीने होगी MPC की बैठक, बढ़ सकती है आपकी EMI

RBI MPC Meeting: मौद्रिक नीति के निर्धारण संबंधी सर्वोच्च संस्था...