PM Kisan Samman Nidhi Yojana:14वीं की क‍िस्‍त पर आया बड़ा अपडेट! इस द‍िन आएगा अन्नदाता के खाते में पैसा

 
PM Kisan Samman Nidhi Yojana:14वीं की क‍िस्‍त पर आया बड़ा अपडेट! इस द‍िन आएगा अन्नदाता के खाते में पैसा

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: देशभर के क‍िसानों को पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 14वीं क‍िस्‍त का इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों से पता चला है क‍ि पीएम मोदी की तरफ से क‍िस्‍त का पैसा 23 जून को जारी कर द‍िया जाएगा। हालांक‍ि इस बारे में सरकार की तरफ से क‍िसी तरह की आध‍िकार‍िक जानकारी नहीं दी गई है। आपके बता दें कि  13वीं क‍िस्‍त को सरकार की तरफ से फरवरी 2023 में जारी क‍िया गया था।

14वीं किस्त पाना चाहते हैं तो फौरन कर लें ये 3 काम

eKYC और भूलेख सत्यापन का चल रहा काम

अब तक 2.20 करोड़ कृषकों के भूलेख का विवरण राजस्व कर्मियों द्वारा वेरिफाई कर पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड कराया जा चुका है. अब तक 1.84 लाख कृषकों का eKYC पूरा किया जा चुका है। इसके अलावा 2.19 करोड़ कृषकों का आधार सीडिंग उनके बैंक खाते के साथ किया जा चुका है।

WhatsApp Group Join Now

14वीं किस्त चाहिए तो फौरन कर लें ये काम


भारत सरकार द्वारा योजनांतर्गत 14वीं किस्त प्रदान करने के लिए किसानों का eKYC, भूलेख अंकन एवं बैंक खाते के साथ आधार लिंकिंग को अनिवार्य किया गया है। 22 मई, से 10 जून, 2023 तक वृहद अभियान प्रदेशभर में संचालित कर प्रतिदिन लगभग 5000 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

eKYC के लिए सरकार ने तैयार किया एप


शिविर में कृषि विभाग के साथ साथ राजस्व विभाग से संबंधित लेखपाल, पंचायत सचिव, पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधि, बैंक के प्रतिनिधि, कॉमन सर्विस सेंटर एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। कृषकों के फेसिअल eKYC हेतु भारत सरकार द्वारा मोबाइल एप तैयार किया गया है, जिससे कृषक स्वयं अपने मोबाइल फ़ोन से अपना व आस पास के अन्य कृषकों का eKYC कर सकेंगे, जिसका उपयोग भी इस अभियान में किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi Yojana: कब आएगी 14वीं किस्त ?  पैसा चाहिए तो जल्द निपटा लें ये जरूरी काम

Tags

Share this story