PM Kisan Samman Nidhi Yojana: बड़े काम की खबर! जिन किसानों की नहीं आई 13वीं किस्त करें ये काम, खाते में डल जाएगा पैसा

 
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: बड़े काम की खबर! जिन किसानों की नहीं आई 13वीं किस्त करें ये काम, खाते में डल जाएगा पैसा

PM Kisan Samman Nidhi Scheme:  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त आज जारी कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  कर्नाटक के बेलगावि में आयोजित एक समारोह में किसानों के बैंक खातों में 16,800 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। 13 वीं किस्‍त 8 करोड़ 2 लाख किसानों को मिली है। अगर योजना से जुड़े कुछ किसानों के बैंक खातों में 13वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं तो आपको ये काम करना चाहिए।

क्यों अटक सकती है किस्त?

अगर आपके बैंक खाते में 13वीं किस्त नहीं आई है, तो इसके पीछे ई-केवाईसी का न होना एक कारण हो सकता है। सरकार की तरफ से पहले ही साफ कर दिया गया था कि ई-केवाईसी करवाना प्रत्येक लाभार्थी के लिए जरूरी है। 

वहीं, अगर आपने भू-सत्यापन नहीं करवाया होगा या इसमें कुछ दिक्कत आई होगी, तो भी आपकी 13वीं किस्त अटक सकती है। इसके अलावा बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक न होने पर भी किस्त के पैसे अटक सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

क्या कर सकते हैं?

अगर आपने ऊपर बताए गए काम करवा लिए थे और आप योजना के लिए पात्र थे, तो ऐसे में आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। यहां से आपकी उचित मदद की जा सकती है और हो सकता है कि आपको अटकी हुई 13वीं किस्त मिल जाए।

आप टोल फ्री नंबर 18001155266 और 155261 पर भी कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स 011-23381092 या 011-23382401 और हेल्पलाइन नंबर 0120-6025109 से भी मदद ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Delhi Breaking: मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन ने दिया इस्तीफा, सीएम केजरीवाल ने किए दोनों के इस्तीफे मंजूर

Tags

Share this story