{"vars":{"id": "109282:4689"}}

PM Kisan Samman Nidhi Yojana:13वीं किस्त से पहले सरकार ने किया ऐसा ऐलान, सुनकर खुशी से झूमे उठेंगे करोड़ों किसान!

 

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को सरकार अब ज्यादा फायदा दे सकती है। केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से बड़ा ऐलान कर दिया गया है, जिसके बाद देश के 14 करोड़ किसानों को बड़ा फायदा मिलने वाला है. सरकार की तरफ से किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है।

मिला 2.2 लाख करोड़ का फंड


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों की इनकम को दोगुना करने और उनको सभी तरह की सुविधाएं देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. हाल ही में सरकार ने देश का बजट पेश किया है. इस बार बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 2.2 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है.

ज्यादा किसानों को मिलेगा पीएम किसान का पैसा


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान योजना को मिलने वाले फंड से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. ज्यादा फंड होने पर अधिक पात्र किसानों को फायदा मिलेगा. देशभर में पीएम किसान योजना का फायदा लेने वाले किसानों की संख्या में इजाफा होगा. 

होली से पहले खाते में आ जाएगा पैसा


इसके साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 13वीं किस्त इस महीने जारी हो सकती है. इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री किसान स्कीम का पैसा होली से पहले ही करोड़ों किसानों के खाते में आ जाएगा।

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों में होगी बढ़ोतरी

बजट के दौरान केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 2.2 लाख करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट की घोषणा की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस इन्वेस्टमेंट से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसका मतलब है कि अब पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की संख्या में इजाफा होगा।

कब आएगी 13वीं किस्त

पीएम किसान योजना कि 12वीं किस्त आ चुकी है. अब किसानों को 13वीं किस्त (PM Kisan Yojana 13th Installment) की बेसब्री से इन्तजार है. रिपोर्ट की मानें तो पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त इस महीने कभी भी किसानों के खाते में आ सकती है. जल्द ही सरकार किसानों के खाते में 2 हजार रुपये डालेगी. हालांकि इसका लाभ उठाने के लिए किसानों को e-KYC करवाना और भू-सत्यापन करवाना जरूरी है. बता दें कि e-KYC ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से किया जा सकता है

2 तरीकों से करें ई केवाईसी


2 तरीकों से पीएम किसान के लिए ई केवाईसी पूरी कर सकते हैं। घर बैठे ऑनलाइन पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के माध्‍यम से यह काम किया जा सकता है इसके अलावा किसान नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी अपनी ई केवाईसी करवा सकते हैं। किसान स्‍वयं ओटीपी माध्‍यम से ई केवाईसी करते हैं तो आपको कोई पैसा नहीं देना होगा, जबकि कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ई केवाईसी करवाता है तो उसे इसके लिए कुछ रुपये खर्च करने होंगे।

ये भी पढ़ें- Bageshwar Dham: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की मिली धमकी, जानें फोन करने वाले शख्स ने क्या कहा?