{"vars":{"id": "109282:4689"}}

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: योजना में कई स्थानों में भारी लापरवाही, सरकार करेगी ये कार्रवाई

 

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त आज जारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  कर्नाटक के बेलगावि में आयोजित एक समारोह में किसानों के बैंक खातों में 16,800 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। 13 वीं किस्‍त 8 करोड़ 2 लाख किसानों को मिली है। अगर योजना से जुड़े कुछ किसानों के बैंक खातों में 13वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं तो आपको ये काम करना चाहिए। कई किसान ऐसे हैं जिन्हें अभी किस्त के पैसे नहीं मिले। कई किसानों का कहना है कि अभी तक उनके खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ है। अगर आप भी ऐसे किसानों में से हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि अगर आप इस योजना के जरिए पंजीकृत हैं तो आपको एक पैसा भी नहीं गंवाना पड़ेगा। बता दें कि ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से किस्त रुक सकती है।

योजना में कई स्थानों में हुई लापरवाही

देश में किसानों की सहायता के लिए चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधी योजना की 14वीं किस्त आने वाली है. लेकिन, इसमें लगातार गड़बड़ियां देखने को मिली हैं। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में देखा गया है कि अपात्र किसान इसका लाभ ले रहे हैं. वहीं कुछ लोग नियमों के विरुद्ध इसका फायदा उठा रहे हैं। खबरों के मुताबिक  सरकार और प्रशासन ऐसे किसानों से राशि की वसूली कर सकती है

किन किसानों से होगी वसूली

देशभर के ऐसे किसान जो केवल नाम मात्र के किसान हैं. वो किसी भी तरह से खेती से वास्ता तो नहीं रखते हैं लेकिन, फर्जी तरीके से योजना का लाभ ले रहे हैं. इनके ऊपर वसूली की तलवार अटक रही है।

इसके साथ ही किसान के परिवार के वो लोग जो उसकी मृत्यू के बाद भी योजना का लाभ ले रहे हैं। उनसे भी वसूली हो सकती है. क्योंकि नियम के अनुसार, किसान के मृत्यू के 4 माह के भीतर संबंधित अधिकारी को जानकारी देने होती है. ऐसा न करने पर इन 4 माह में मिली राशि वसूली जा सकती है।

ये भी पढ़ें- Mustard Oil Price: सरसों तेल की कीमत ने चौंकाया, मेरठ से रायबरेली तक जानें ताजा भाव