comscore
Sunday, March 26, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसPM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार ने पीएम किसान योजना के लिए की ये घोषणा

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी! सरकार ने पीएम किसान योजना के लिए की ये घोषणा

Published Date:

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को सरकार अब ज्यादा फायदा दे सकती है। पीएम किसान योजना को लेकर सरकार ने बजट के दौरान ऐलान भी किया। अगर आपको नहीं पता है कि पीएम किसान योजना के तहत आपको क्या फायदे मिलने वाले हैं तो इसके बारे में यहां हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं।

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों में होगी बढ़ोतरी

बजट के दौरान केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 2.2 लाख करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट की घोषणा की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस इन्वेस्टमेंट से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसका मतलब है कि अब पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की संख्या में इजाफा होगा।

कब आएगी 13वीं किस्त

पीएम किसान योजना कि 12वीं किस्त आ चुकी है. अब किसानों को 13वीं किस्त (PM Kisan Yojana 13th Installment) की बेसब्री से इन्तजार है. रिपोर्ट की मानें तो पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त इस महीने कभी भी किसानों के खाते में आ सकती है. जल्द ही सरकार किसानों के खाते में 2 हजार रुपये डालेगी. हालांकि इसका लाभ उठाने के लिए किसानों को e-KYC करवाना और भू-सत्यापन करवाना जरूरी है. बता दें कि e-KYC ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से किया जा सकता है

इस दिन करा लें ई-केवाईसी


राज्य सरकारें लाभार्थी किसानों से अनुरोध कर रही हैं कि वे जल्द से जल्द ई-केवाईसी पूरी कर लें. बिहार सरकार के कृषि विभाग ने ट्वीट कर कहा है कि लाभार्थी 28 जनवरी तक पीएम किसान के लिए ई-केवाईसी पूरी कर लें. विभाग ने कहा कि ई-केवाईसी सत्यापन 13वीं किस्त से पहले अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए।

2 तरीकों से करें ई केवाईसी


2 तरीकों से पीएम किसान के लिए ई केवाईसी पूरी कर सकते हैं। घर बैठे ऑनलाइन पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के माध्‍यम से यह काम किया जा सकता है इसके अलावा किसान नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी अपनी ई केवाईसी करवा सकते हैं। किसान स्‍वयं ओटीपी माध्‍यम से ई केवाईसी करते हैं तो आपको कोई पैसा नहीं देना होगा, जबकि कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ई केवाईसी करवाता है तो उसे इसके लिए कुछ रुपये खर्च करने होंगे।

ये भी पढ़ें- Bageshwar Dham: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की मिली धमकी, जानें फोन करने वाले शख्स ने क्या कहा?

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Gold Price Update: चांदी हुई महंगी तो सोने के रेट में आई इतनी कमी, चेक करें आज का ताजा भाव

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...