PM Kisan Samman Nidhi Yojna: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देश के करोड़ों किसानों को मिल रहा है। मोदी सरकार ने दिवाली से पहले ही किसानों को योजना की 12वीं किस्त जारी किया। अब सरकार 13वीं किस्त जारी करने से पहले नियमों में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। वहीं अब 13वीं किस्त की राशि इन नियमों का पालन करने वालों को ही ट्रांसफर किए जाएंगे।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के करोड़ों लाभार्थियों के लिए जरूरी खबर है. केंद्र सरकार की ओर से अब तक 12 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं और सरकार जल्द ही किसानों के खाते में 13वीं किस्त ट्रांसफर करेगी, लेकिन 13वीं किस्त से पहले सरकार ने इस स्कीम में बड़ा बदलाव कर दिया है।
पीएम किसान योजना में बड़ा बदलाव
अगर आपने नए नियमों का पालन नहीं किया तो आपको अगली किस्त मिलने में परेशानी हो सकती है अगर आप भी 13वीं किस्त पाना चाहते हैं तो फटाफट जानें।
सरकार ने पीएम किसान योजना में आधार कार्ड को जरूरी कर दिया है यानी अब आधार के बिना कोई भी किसान इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएंगे. कई बार देखा जाता है कि रजिस्ट्रेशन के समय अगर आप गलत आधार नंबर डाल देते हैं तो आपके खाते में ये राशि नहीं पहुंचेगी । सरकार ने पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी को भी जरूरी कर दिया है। जिन भी किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करा रखी है तो उनके खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर नहीं हुए हैं।
आप पीएम कसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। साथ ही पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेशन करते वक्त उस पर राशन कार्ड अपलोड करना अनिवार्य है। इसके अलावा अगर आप राशन कार्ड अपडेट नहीं करते हैं तो भी आपके खाते में पैसा नहीं आएगा. पीएम किसान योजना के लिए भूलेखों का सत्यापन कराना बेहद आवश्यक है।अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका नाम लाभार्थी लिस्ट से काटा जा सकता है।
ये बी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi Yojna:13वीं किस्त से पहले PM किसान योजना में 8 बड़े बदलाव! जानिए अभी नहीं तो होगा नुकसान