PM Ujjwala Yojana: सरकार की इस योजना में क्या आपका नाम है? जानें कैसे चेक करेंगे सब्सिडी के 200 रूपए

 
PM Ujjwala Yojana: सरकार की इस योजना में क्या आपका नाम है? जानें कैसे चेक करेंगे सब्सिडी के 200 रूपए

PM Ujjwala Yojana: देश में एलपीजी सिलेंडर यानी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के बारे में खूब चर्चा है। बढ़ते हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम पर आम जनता अपने अपने मत सोशल मीडिया पर रख रही है। मगर सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) के कई फायदे लोग उठा रहे हैं। देश की बड़ी संख्या में जनता इस योजना का फायदा उठा रही है। सरकार की पीएम उज्जवला योजना से महिलाएं काफी लाभ उठा रही हैं। मगर बहुत सी महिलाओं के पास अभी भी इस योजना का लाभ पहुंच नहीं पा रहा है और आज हम आपको बताएंगे कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए क्या-क्या करना होगा?

कैसे करना है पीएम उज्जलवा योजना के लिए आवेदन?

अगर आपके पास केंद्र सरकार का PM Ujjwala Yojana का लाभ नहीं पहुंच रहा है तो आप भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां नीचे स्टेप बाय स्टेप तरीका बता रहे हैं-

  1. इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in पर जाना होगा। इसमें अप्लाई फॉर न्यू उज्जवला कनेक्शन पर क्लिक करना होगा।
  2. इसके बाद आपको यहां इंडेन, एचपी या भारतगैस में से इच्छित वितरक को चुनना होगा।
  3. अब आपको वेबसाइट पर दी गई सभी जरूरी जानकारियों को भरना होगा। विवरण भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  4. इसके बाद आपको अपना आवेदन सबमिट करन होगा और आवेदन का सत्यापन जरूर कर लें।
  5. सत्यापन में जांच लें कि कोई गलती नहीं हो क्योंकि उसी के आधार पर आपको गैस का कनेक्शन मिलेगा।

कैसे मिलेगी पीएम उज्जवला योजना में सब्सिडी?

PM Ujjwala Yojana: सरकार की इस योजना में क्या आपका नाम है? जानें कैसे चेक करेंगे सब्सिडी के 200 रूपए

सरकार ने हर साल 12 सिलेंडर की सब्सिडी निर्धारित की है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ के तौर पर सब्सिडी वाले खाते में 200 रुपये प्रति सिलेंडर मिलेगी। सरकार द्वारा इसका लाभ लेने के लिए आपके पास आधार और एलपीजी का कनेक्शन लिंक जरूर होना चाहिए। ये लिंक आपको नया कनेक्शन लेते समय ही करना होगा। अगर आधार के साथ गैस कनेक्शन लिंक नहीं है तो इसे अपने गैस एजेंसी के पास जाकर करवा लें। बैंक में भी इसे सुनिश्चित करते रहें कि सब्सिडी का पैसा आया या नहीं। नीचे हम आपको सब्सिडी कैसे चेक करना है उसको स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं-

WhatsApp Group Join Now
  1. स्टेटस चेक करने के लिए आपको पीएम उज्जवला योजना की आधिकारिक वेबसाइट mylpg.in पर जाना होगा।
  2. यहां अपना एलपीजी सेवा को चुनने के लिए जॉइन डीबीटी ऑप्शन पर क्लिक करें। अब एलपीजी वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  3. उसका लिंक आपकी मेल आईडी पर आएगा जिसपर क्लिक करने पर ही आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा।
  4. अब आपको mylpg.in पर ही लॉग-इन करना होगा और इसके बाद बुकिंग हिस्ट्री एंड सब्सिडी पर क्लिक करें।
  5. यहां आपको स्टेटस मिल जाएगा कि आपके अकाउंट में सब्सिडी आया है या नहीं।

इसे भी पढ़ें: Aadhaar Card: अब बिना रजिस्टर्ड नंबर के भी कर सकते हैं आधार कार्ड डाउनलोड,यहां जाने तरीका

Tags

Share this story