PM Wani Scheme: पीएम वाणी योजना गरीबों के लिए बनी वरदान, अब राशन की दुकान पर मिलेगा 50 रुपये में मोबाइल डाटा, जानें कैसे लें लाभ

 
PM Wani Scheme: पीएम वाणी योजना गरीबों के लिए बनी वरदान, अब राशन की दुकान पर मिलेगा 50 रुपये में मोबाइल डाटा, जानें कैसे लें लाभ

PM Wani Scheme: देश में लगातार डिजिटल इंडिया का दायरा बढ़ता जा रहा है। अब इस दिशा में एक और क्रांतिकारी पहल की शुरुआत होने जा रही है। देश में अब पीएम वाणी की शुरूआत होने जा रही है। यह योजना ऐसे लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इस योजना के जरिए 50 रुपये महीने में अनलिमिटेड डाटा मुहैया कराई जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि मध्य प्रदेश में उचित मूल्य की राशन की दुकान से ही आटे के साथ-साथ डाटा भी मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर-घर तक इंटरनेट पहुंचाने और सस्ती दरों पर डाटा मुहैया कराने के लिए सबसे महत्वाकांक्षी पीएम वाणी योजना को शुरू किया है।  इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी मिलना शुरू हो गया है।

राशन की दुकान पर स्कीम का लाभ लें

मध्य प्रदेश की पहली पीएम वाणी योजना को लेकर राशन की दुकान पर स्कीम खोल दी गई है। इसके तहत योजना के 3 दर्जन से ज्यादा ग्राहक भी बन गए हैं। पीएम वाणी योजना के जरिए ग्राहकों को 5 रुपये में डाटा मुहैया कराया जा रहा है। इसके अलावा 10 रुपये प्रतिदिन की दर से अनलिमिटेड डाटा की भी योजना है। यदि कोई व्यक्ति 1 महीने के लिए डाटा लेना चाहे, तो उसे सिर्फ 50 रुपये देना होंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि यह दर सरकार ने निर्धारित नहीं की, बल्कि उचित मूल्य की दुकान संचालित करने वाले ने ही अपनी लागत के अनुसार दर निर्धारित की है।

WhatsApp Group Join Now

 फ्री वाई-फाई वाणी योजना में करें रजिस्ट्रेशन

डिजिटल इंडिया रिवॉल्यूशन के बाद अब सरकार द्वारा वाईफाई रिवॉल्यूशन भी किया जा रहा है। आज के दौर में इंटरनेट एक बहुत ही महत्वपूर्ण जरूरत बन गया है। इसलिए सरकार देश के नागरिकों को वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करवाएगी। जिला खाद्य एवं नियंत्रक एम एल मारु ने यह सूचना दी है कि उज्जैन में 15 अगस्त तक 51 राशन की दुकानों के माध्यम से पीएम वाणी योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। राशन वितरण की दुकानों से डेढ़ सौ मीटर की परिधि में जितने भी नागरिक आते हैं उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। राशन की दुकानों को संचालित करने वाला संचालक पब्लिक डाटा ऑफिसर (PDO) के रूप में इंटरनेट की सुविधा देने का कार्य करेगा। अब जल्द ही आने वाले समय में मध्य प्रदेश के ओर जिलों में इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। यह योजना राज्य में गरीब नागरिकों को ₹50 में पूरे महीने के लिए अनलिमिटेड डाटा का लाभ प्रदान करेगी।

ये भी पढ़ें: Income With Old Currency: जल्दी से ढूंढिए 100 रुपए का ये नोट, शानदार कार Tata Punch के बन सकते हैं मालिक, जानें तरीका

Tags

Share this story